Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) समेत देश के कई हिस्सों से बच्चों की खरीद-बिक्री और बाल मजदूरी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. इसी बीच उदयपुर (Udaipur) से भी ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक माता-पिता ने अपने 12 साल के बच्चे को 38 हजार रुपये में बेच दिया. यह मामला जिले के आदिवासी बहुल कोटड़ा का है. पुलिस ने आरोपी माता-पिता और बच्चे के मामा को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें मामा की भी अहम भूमिका थी. जानकारी के मुताबिक बच्चे को गुजरात में बेचा गया था.
किया जाता है काम करने को मजबूर
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, उदयपुर एसपी ऑफिस को राजस्थान मजदूर मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया था कि कोटड़ा क्षेत्र के बच्चों को गुजरात के खेतों में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इसमें मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई. जांच में पाया गया कि बच्चे के बदले दो किश्तों में पैसे देने थे जिसमें पहले ही 11 हजार रुपये लिए गए थे और बच्चे को सौंपते समय 27 हजार रुपये लिए गए.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पुलिस द्वारा बच्चे को खरीदने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मां बेबी देवी, पिता मेहा और मामा बुढ़िया हैं. कोटड़ा थानाधिकारी के मुताबिक तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले की जांच मामेर पुलिस चौरी इंचार्ज कालू चौहान कर रहे हैं.