Rajasthan News: राजस्थान में 29 अगस्त को होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. उदयुपर (Udaipur) में भी मैदानों पर अभी से रंगत दिखाई देने लगी है. जो खिलाड़ी कभी-कभी ही मैदान पर आते थे वे भी अब सुबह-शाम जुटे हुए हैं. गांव-गांव खेलों को लेकर अलख जग रही है और खिलाड़ी मैदान में अभी से ही पूरे उत्साह के साथ तैयारी के लिए उतर गए हैं. हर गांव की टीम अव्वल आने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हुए मैदानों में प्रैक्टिस कर रही है. इसमें सबसे ज्यादा कबड्डी का क्रेज बढ़ा है. इसके ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं.
2 लाख से अधिक पंजीयन
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि, जिले के 20 ब्लॉकस की 652 ग्राम पंचायतों के 2,523 गांवों के कुल 2 लाख 1 हजार 454 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है. इन खिलाड़ियों की 11,263 टीमों का गठन सम्पन्न किया जा चुका है. कबड्डी के लिए सर्वाधिक 82,059 खिलाड़ियों का पंजीयन हुआ है.
जुटे आईएएस अधिकारी
राज्य सरकार से ग्रामीण ओलंपिक का ठीक से आयोजन कराने के लिए काफी प्रेशर हैं. इसी कारण आईएएस अधिकारी खुद फील्ड में उतरे हुए हैं और देख रहे हैं. उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा मावली के लादानी ग्राम पंचायत में तैयारियां देखने पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर ने देखा कि खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और अभ्यास सत्र में भाग लेकर प्रोत्साहित किया.
छह खेलों में होंगी प्रतियोगिताएं
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), शूटिंग वॉलीबॉल (बालक वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं हॉकी (बालक एवं बालिका वर्ग) खेलों का आयोजन होगा.
क्या हैं प्रतियोगिता की तारीखें
प्रदेशभर में 29 अगस्त 2022 को ग्राम पंचायत स्तर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन चार दिनों तक होगा. इसके बाद 12 सितंबर 2022 से चार दिवस तक ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं, 22 सितंबर 2022 से चार दिवस तक जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं और 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2022 तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.