Rajya Sabha election 2022: Udaipur में बाड़ेबंदी में बंद विधायकों ने CM गहलोत संग देखी जादूगरी, जादूगर आंचल ने दिखाया मैजिक शो
Chief Minister Ashok Gehlot के सामने जादूगर आंचल ने जादूगरी दिखाई. जादूगर आंचल ने नम्बरों का जादू दिखाया. आंचल मंत्रियों के पास पहुंची और कैलकुलेटर में नम्बर टाइप कर गुणा करवाया.
राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha election) को लेकर राजस्थान (Rajasthan) में उदयपुर (Udaipur) के ताज अरावली होटल के बाड़ेबंदी में बन्द विधायकों के मनोरंजन के लिए कई नुस्खे अपनाए जा रहे हैं. कभी वे कोई गेम खेलते हुए दिख रहे हैं तो कभी गाने गाते दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को सभी विधायकों (Congress MLAs) ने ताज अरावली के हॉल में बैठकर जादूगरी देखी. यही नहीं विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने बूथ मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में भी एक कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि कैसे जनता से संपर्क साधा जाए.
बता दें कि राजस्थान से तीसरी सीट बचाने के लिए कांग्रेस ने उदयपुर की 5 स्टार होटल ताज अरावली में बाड़ेबंदी 2 जून से शुरू की है. 10 जून को राज्यसभा के चुनाव होने वाले हैं इसलिए 9 जून तक सभी विधायक बाड़ेबंदी में हैं.
नम्बरों की जादूगरी
इधर राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने जादूगर आंचल ने जादूगरी दिखाई. राज्यसभा की सीट जिस तरह से विधायकों के नम्बर में फंसी हुई है उस तरफ जादूगर आंचल ने नम्बरों का जादू दिखाया. आंचल मंत्रियों के पास पहुंची और कैलकुलेटर में नम्बर टाइप कर गुणा करवाया.
Jodhpur में दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद भारी पुलिस बल तैनात, पुलिस कमिश्नर ने दी अहम जानकारी
सीखा बूथ मैनजमेंट सिस्टम
दौसा जिले से विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने एक वीडियो जारी किया. इसमें उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, महासचिव मुकुल वासनिक के निर्देशन पर सभी विधायक और मंत्रियों की उपस्थिति में बूथ मैनेजमेंट सिस्टम जो हुड़ला मॉडल है सभी के समक्ष रखा.
रखा गया प्रेजेंटेशन
इस मॉडल से चुनाव कैसे जीता जाता है, जनता से संपर्क कैसे किया जाता है, इन सारी बातों का करीब सवा घंटे तक विधायक दल की बैठक के सामने प्रेजेंटेशन रखा गया. सभी ने इस बात की सराहना की और साथ ही रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम में इलेक्शन कमिटी के सामने इस मॉडल को रखा जाएगा जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस मॉडल को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाया जाएगा.