Udaipur Killing: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में 28 जून की दोपहर को कन्हैयालाल के बर्बर हत्याकांड (Kanhaiyalal Murder Case) के बाद लगी पाबंदियों में छूट दे दी गई है. इसके बाद सुबह से ही लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है. छूट देने के पीछे कारण है कि 1 जुलाई को निकली रथ यात्रा शांतिपूर्ण रही जिसमें किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई. वहीं उदयपुर की बिगड़ी कानून व्यवस्था को संभालने आए दिनेश एमएन ने भी कह दिया था कि कर्फ्यू (Udaipur curfew) में ढील देनी शुरू कर दी जाएगी. इसी की वजह से कर्फ्यू में ढील दी गई है.
घरों से बाहर निकले लोग
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आदेश जारी कर दोपहर 12-4 के बीच कर्फ्यू में ढील देने को कहा है. इस आदेश के बाद ही 4 दिन से पाबंदियां झेल रहे लोगों को राहत मिली और लोगों ने सुबह से ही बाहर निकलना शुरू कर दिया है. शहर के मध्य क्षेत्रो में कुछ जगह दुकानों खुलीं तो वहीं कुछ जगह बन्द रहीं लेकिन सड़कों पर आवाजाही बनी रही. व्यापारी खुद कह रहे हैं कि यह पर्यटन सीजन है लेकिन पर्यटक उदयपुर की खराब हुई छवि के कारण डरे हुए हैं और बुकिंग भी कैंसल कर रहे है लेकिन अब पर्यटक आ सकते है क्योंकि अब उदयपुर में माहौल शांत है.
Bharatpur News: कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में आज भरतपुर बंद, जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
कलेक्टर ने क्या कहा
कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि झीलों की नगरी उदयपुर के रहवासियों ने शांति और सौहार्द्र की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए शुक्रवार को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा आयोजित की. आज दिनभर लेक सिटी झीलों के लहरों की भांति शांत रही और शहर की फिजा में जगन्नाथ रथयात्रा के साथ आनंद की हिलोरें उठती रहीं.
कर्फ्यू में दी गई छूट-कलेक्टर
कलेक्टर ने कहा कि, तनाव के बाद शांति की राह पर पहुंचे उदयपुरवासियों के लिए जिला प्रशासन ने 28 जून से लगे कर्फ्यू में चार घंटों की छूट देने का फैसला किया है. शहर में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है. शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, सविना, भूपालपुरा, गोवर्धनविलास, हिरणमगरी, प्रतापनगर और सुखेर पुलिस थाना क्षेत्रों में लागू किए गए कर्फ्यू में चार घंटे की छूट दी गई है.
पर्यटन सीजन में 15 दिन देरी
उदयपुर में हर साल जुलाई में पर्यटन सीजन शुरू हो जाता है. यहां देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां का कारोबार भी पर्यटन पर ही निर्भर है लेकिन इस घटना के बाद से सीजन 15 दिन देर हो गया है. टूर ऑपरेटर लगातार पर्यटकों को शहर में आने के लिए कह रहे हैं क्योंकि मामला शांत है.