Rajasthan News: राजस्थान में युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने और उन्हें एक नया प्लेटफॉर्म देने के लिए 29 अगस्त से ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत की जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में घोषणा की थी जिसके लिए 40 करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृत की थी. ओलंपिक से पहले राजस्थान की हर तहसील पर मशाल जा रही है जो इस ओलंपिक के प्रचार कर रही है. यह मशाल उदयपुर में पहुंची और जिसका खिलाड़ियों ने भव्य स्वागत किया. यह मशाल रथ यात्रा यहां 3 दिन रहेगी फिर अन्य जिलों में जाएगी.  
11 हजार पंचायतों में होगा आयोजन
इसमें राज्य भर से करीब 27 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे. यह प्रतियोगिता 11341 ग्राम पंचायतों, 352 ब्लॉक में होगी जिसमें कबड्डी, निशानेबाजी, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल, क्रिकेट, खो-खो और हॉकी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. 29 अगस्त से शुरू होगी. जो 2 अक्टूबर तक चलेगी. पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से, ब्लॉक स्तर और 12 सितंबर से, जिला स्तर पर 22 सितंबर से और इसमें चयनित होने वाले खिलाड़ियों को 2 अक्टूबर को राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे.


Nagaur Crime News: ज्वैलर्स शॉप पर दिनदहाड़े एक करोड़ की डकैती, भागे नकाबपोश बदमाश, बाजार में दहशत





हुए 2 लाख रजिस्ट्रेशन
रिपोर्ट्स की माने तक अब तक इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए करीब 2 लाख खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. साथ ही करीब 5000 टीमें बन चुकी है. 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.


Rajasthan News: गहलोत सरकार ने 3 महीने में करवाए 4 बोनमैरो और 58 ऑर्गन ट्रांसप्लांट, सीएम ने किया ये बड़ा दावा