Rajasthan Tourism: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग (Udaipur Tourism Department) और प्रशासन की तरफ से नए नए प्रयोग किया जा रहे हैं या कहे पर्यटकों को कुछ नया दे रहे हैं. इसी का नतीजा है कि हर माह यहां पर्यटकों का एक नया रिकॉर्ड बन रहा है. अब पर्यटन विभाग नई पहल की तैयारी करने जा रहा है. यह है उदयपुर को पार्टी डेस्टिनेशन के लिए प्रमोशन. इसके पीछे कारण है कि सिर्फ नववर्ष मनाने के लिए उदयपुर में एक ही दिन में 30 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे जिन्होंने धूमधाम से नया साल मनाया था. उदयपुर में हालात यह हो गए थे कि हर जगह पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. जानिए कैसे होगा उदयपुर पार्टी डेस्टिनेशन.


ऐसे मना सकते हैं उदयपुर में पार्टी
उदयपुर वेडिंग, टूरिस्म और बड़ी मीटिंग्स का डेस्टिनेशन बन चुका है, लेकिन यहां अपनी किसी भी खुशी को मनाने के लिए आप पार्टी भी कर सकते हैं. इसी को लेकर पर्यटन विभाग पार्टी डेस्टिनेशन के लिए प्लानिंग कर रहा है. पार्टी को सेलिब्रेट करने के तरीकों की बात करें तो पहले होटल-रेस्टोरेंट दिमाग में आता है. उदयपुर में झीलों के आस-पास कई होटल-रेस्ट्रो हैं. इसमें भी रूफटॉप का काफी चलन बढ़ गया है. यहां 50-100 लोगों की एक साथ रूफटॉप पार्टी हो सकती है. 


इसके साथ ही उदयपुर में बड़ा जंगल एरिया है. इसमें भी बाघदडा नेचर पार्क एक ऐसी जगह है जहां जंगल के बीच टेंट लगे हुए हैं. यहां कैम्पिंग करते हुए घने जंगल के बीच सेलिब्रेशन कर सकते हैं. राजस्थानी थीम पर भी सेलिब्रशन कर सकते हैं. यहां कई रिसोर्ट और फार्म हाउस हैं जो कम कॉस्ट में उपलब्ध हो सकते हैं. स्थानीय राजस्थानी कलाकरों को बुलाकर सेलिब्रेशन कर सकते हैं. इसके साथ ही पानी के बीच, ऊंचे पहाड़ सहित अन्य तरीकों से सेलिब्रेशन कर सकते हैं.


पार्टी के लिए बेहतर डेस्टिनेशन
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि, उदयपुर में लगातार पर्यटको की संख्या बढ़ती जा रही है. खासतौर पर तो नववर्ष के सेलिब्रेशन के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आए. यानी उदयपुर टूरिस्ट, वेडिंग के साथ पार्टी डेस्टिनेशन के लिए भी लोगों की पसंद बनता जा रहा है. इसको लेकर भी प्लानिंग कर रहे हैं कि इसे और कैसे डेवलप किया जा सकता है, क्योंकि उदयपुर में कई तरह से अपनी पार्टी की सेलिब्रेट कर सकते हैं.


Rajasthan News: आखिर क्यों बुलडोजर वाली कार्रवाई पर आई अशोक गहलोत सरकार, कहीं ये वजह तो नहीं