Udaipur Tourism: तपती गर्मी में भी रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे उदयपुर, सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा
Udaipur में रिकॉर्ड 93,500 पर्यटक पहुंचे हैं जबकि अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड वर्ष 2018-19 में करीब 59 हजार पर्यटकों का है. मई में इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों का पहुंचना चौंकाने वाली बात है.
![Udaipur Tourism: तपती गर्मी में भी रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे उदयपुर, सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा Udaipur Rajasthan tourism department say record number of tourists arrived in month of May ANN Udaipur Tourism: तपती गर्मी में भी रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे उदयपुर, सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/11/1b10f93e6e53cdb38212b90f7bb874ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजस्थान (Rajasthan) के झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) पर्यटन को लेकर लगातार नए-नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है. इस बार तपती मई ने रिकॉर्ड तोड़ है. मई में हमेशा पर्यटन सीजन ऑफ रहता है लेकिन ऑन रहा है क्योंकि यहां रिकॉर्डतोड़ 93,500 पर्यटक पहुंचे हैं जबकि अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड वर्ष 2018-19 में करीब 59 हजार पर्यटकों का है. मई में इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों का उदयपुर पहुंचना चौंकाने वाली बात है. बात करें उदयपुर के उपलब्धियों की तो हाल ही में दुनिया की 11 बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन में उदयपुर का नाम आया है. इसके बाद गूगल की टीम भी उदयपुर आई.
राजस्थान में सबसे खुशनुमा उदयपुर
इस बार राजस्थान में रिकॉर्डतोड़ गर्मी रही. खासकर मई माह में एक या दो दिन ही हुए होंगे जब 40 के नीचे औसत तापमान रहा हो लेकिन उदयपुर में इसका उल्टा हुआ है. उदयपुर में दो-तीन दिन को छोड़ दिया जाए तो 40 डिग्री के ऊपर तापमान नहीं रहा. हर साल से ज्यादा तो गर्मी महसूस हुई लेकिन अन्य जगहों से कम रही. यही नहीं पर्यटन विभाग की तरफ से उदयपुर को समर डेस्टिनेशन के रूप में प्रमोट किया गया था. यहां पर्यटकों ने झीलों के पास आनंद तो जंगल में काफी रोमांच उठाया.
राजनीतिक मूवमेंट से भी पड़ा फर्क
मई में उदयपुर में दो बड़े राजनीतिक मूवमेंट रहे. कह सकते हैं कि इस मई में पूरे देश की निगाहें उदयपुर पर ही टिकी हुई थीं. वह था कांग्रेस का चिंतन शिविर. कांग्रेस के 400 से ज्यादा देशभर के दिग्गज नेताओं का मूवमेंट यहां रहा. इसी कारण कई वीवीआईपी का यहां आना जाना रहा. इससे उदयपुर को खासा प्रमोशन मिला.
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक ने क्या बताया
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि, समर टूरिस्म का जो ख्वाब देखा था वह लगभग पूरा हुआ. जितना प्रमोशन किया उससे ज्यादा हाइक मिली है. समर टूरिस्म सफल हुआ है. अब मानसून आने वाला है, जिसमें तो वैसे भी हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक उदयपुर आते हैं. इस साल और ज्यादा पर्यटकों के आने की संभावना है.
Accident News: चुरू के हरियासर के पास कार और टेंपो की हुई टक्कर, टेंपो चालक सहित 3 की मौत, 2 घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)