पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में लगातार नई-नई स्कीमें लॉन्च की जा रही हैं. अब पर्यटन विभाग  (Udaipur Tourism Department) की तरफ से नई योजना शुरू की गई है जिसमें उदयपुर में घूमने आने वाले पर्यटकों को घर जैसा माहौल मिलेगा. आप स्थानीय परिवार के साथ मन पसंद खाना बना पाएंगे और उनके साथ उनके घर में रह पाएंगे. आपके पास सर्विस होटल जैसी होगी लेकिन अनुभव घर जैसा ही होगा. यही नहीं जितना होटल का चार्ज लग रहा हैं उससे भी कम में यह लुफ्त उठा पाएंगे. 


क्या है योजना
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर में आने वाले पर्यटकों को घर जैसा माहौल देने के लिए इस योजना को शुरू किया है और इसका रिसपॉन्स भी काफी अच्छा आ रहा है. पर्यटक इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. अभी 5 गेस्ट हाउस का पंजीयन हुआ. एंजॉय प्रोफेशनल हॉस्पिटैलिटी इन फैमिली इन्वायनंमेट थीम पर विभाग की गेस्ट हाउस स्कीम बहुत यूनिक है. इसके तहत पंजीकृत गेस्ट हाउस में घरेलू माहौल में प्रोफेशनल सुविधाएं ऑफर की जा रही हैं. गेस्ट हाउस मॉडर्न सेट अप में कल्चरल एक्सचेंज का प्रभावी जरिए बने हैं.


Rajasthan Jobs News: सीएम गहलोत ने शहरी रोजगार योजना के लिए नई गाइडलाइन को दी मंजूरी, जानिए क्या होगा फायदा


क्या हैं शर्तें
गेस्ट हाउस स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए 6 से 20 कमरे होना जरूरी हैं. बिल्डिंग भी कम से कम 167 स्क्वायर मीटर पर होनी चाहिए. एक कमरे में 3 बेड से ज्यादा बेड नहीं लगाने, एफएसएसएआई लाइसेंस और अग्निशमन विभाग की एनओसी की शर्तें भी हैं. ए कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन की फीस 5000 और बी के लिए 3000 रुपए है. दोनों श्रेणियों में हर साल रिन्युअल की फीस भी यही है. 




गेस्ट हाउस चलाने वाले ने क्या बताया
गेस्ट हाउस चलाने वाले नारायण सिंह सोलंकी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि शिकारवाड़ी में 20 कमरों का गेस्ट हाउस शुरू किया है. शनिवार और रविवार को काफी पर्यटक आ रहे हैं. कुछ घर के सदस्यों के साथ अपना मनपसंद खाना पका रहे हैं तो कुछ ऑर्डर कर रहे हैं. उन्हें राजस्थानी भोजन का भी स्वाद चखा रहे हैं. एक कपल के 1800-2000 रुपए रूम का चार्ज है. खाने सहित एक दिन का 3500 रुपए तक हो जाता हैं.


Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा आरोप, बोले- सीएम अशोक गहलोत के बयान की वजह से रेप को मिल रहा बढ़ावा