राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में पिछ्ले दो दिनों में प्रेम प्रसंग के चलते दो अलग अलग प्रेमियों ने खूनी दास्तान लिख दी. एक ने प्रेमिका को उसके घर में घुसकर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी तो दूसरे ने प्रेमिका को जंगल में बहाने से बुलाकर चाकू गोदकर हत्या कर दी. बड़ी बात यह रही कि एक मामले में प्रेमी खुद थाने पहुंचा और पुलिस को कारण बताते हुए हत्या की बात कबूल की. 


वहीं दूसरे ने गोली मारकर लोगों की भीड़ में से आराम से निकल गया लेकिन उसे किसी ने पकड़ा नहीं. दोनों प्रेमिका शादीशुदा हैं. दोनों ही मामले में पुलिस ने खुलासा तो कर दिया है लेकिन गोली मारने वाले आरोपी प्रेमी की गिरफ्तारी होनी शेष है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.


थाने जाकर क्या कहा आरोपी 
शहर के जावरमाइंड थाना क्षेत्र में 35 साल की महिला की बुधवार को हत्या कर दी गई. गुरुवार को युवक शहर के सविना थाने में पहुंचा और पुलिस से कहा कि, मैंने अपनी प्रेमिका को चाकू से वारकर मार दिया है क्योंकि उसके दूसरे लड़कों से संबंध थे. बता दें कि सिर्फ शक के कारण युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है. महिला के पति की 6 साल पहले मौत हो चुकी थी और पिछले 3 साल से दोनों में दोस्ती थी. 


Rajasthan News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सदस्यों को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में भी पूछताछ


पुलिस ने क्या बताया
जावर माइंस थानाधिकारी बाबूलाल मुरारिया ने बताया कि, धावड़ा घाटी केवड़ा खुर्द निवासी दिनेश मीणा को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि, 3 साल से हम दोस्त थे. उसने प्रेमिका को जंगल मे बुलाया और उसकी हत्या कर दी क्योंकि उसके अवैध संबंध थे.


दूसरी वारदात सगाई टूटने से
दूसरी घटना भी बुधवार को ही हुई जिसमें अपने पति के साथ किराए पर रहने वाली बिहार की एक महिला की दिल्ली के युवक ने घर में घुसकर सिर में गोली मारकर हत्या की. हत्या करने के बाद घर से बाहर निकला तो आरोपी युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. महिला के पति ने आरोपी की दिल्ली निवासी शक्ति सिंह के रूप में पहचान की है. पति ने मीडिया से कहा कि शक्ति सिंह की मेरी पत्नी से सगाई हुई थी लेकिन टूट गई. मुझसे शादी होने के बाद वह लगातार धमकियां दी रहा था और अब वारदात को अंजाम दिया.


Rajasthan News: जोधपुर के पास तैयार हो रहा देश का पहला अत्याधुनिक रेलवे टेस्ट ट्रैक, अधिकारियों ने लिया जायजा