Rajya Sabha election: होटल की बाड़ेबंदी में कांग्रेस विधायक, एक निर्दलीय की तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल बना छावनी
Rajasthan के Udaipur में कांग्रेस ने अपने और समर्थित विधायकों की बाड़ेबंदी तैयार की है. इसमें 90 विधायक पहुंच चुके हैं. महवा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला की तबियत खराब हो गई थी.
![Rajya Sabha election: होटल की बाड़ेबंदी में कांग्रेस विधायक, एक निर्दलीय की तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल बना छावनी Udaipur Rajasthan view of Rajya Sabha elections Congress MLAs reached Taj Aravali Hotel one sick ANN Rajya Sabha election: होटल की बाड़ेबंदी में कांग्रेस विधायक, एक निर्दलीय की तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल बना छावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/05/9cbbd3aed850d5adf64d70532e0df19d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) को लेकर राजस्थान (Rajasthan) में उदयपुर (Udaipur) के ताज अरावली होटल में कांग्रेस पार्टी ने अपने और समर्थित विधायकों की बाड़ेबंदी तैयार की है जिसमें 90 विधायक पहुंच चुके हैं. इस बीच शनिवार को होटल में एक विधायक की तबियत बिगड़ गई जिससे उनको हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. बड़ी बात यह रही कि जैसे ही पुलिस को खबर मिली कि विधायक हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले हैं तो हॉस्पिटल छावनी में बदल गया. हॉस्पिटल के मुख्य द्वार से लेकर वार्ड तक पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
7 घंटे तक हॉस्पिटल बना पूछताछ केंद्र
बाड़ेबंदी के दौरान दौसा के महवा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला की शनिवार सुबह 10 बजे तबियत बिगड़ी थी. उन्हें संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल महाराणा भूपाल चिकित्सालय के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया. उनके यहां पहुंचते ही पुलिस महकमा पहुंचा. परेशानी ये खड़ी हो गई कि पुलिस वहां आने-जाने वाले हर मरीज और परिजनों से कड़ी पूछताछ करती रही. पूछताछ के बाद ही कार्डियक विभाग में जाने दिया जा रहा था.
स्थिति सामान्य बताई गई
इधर अंदर डॉक्टर विधायक का उपचार करते रहे. डॉक्टर द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट शाम करीब 5:30 बजे आई जिसमें स्थिति सामान्य बताई गई. उसके बाद विधायक को डिस्चार्ज किया गया. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी आज उदयपुर दौरा है. वे भी ताज अरावली होटल जा सकते हैं. इसके अलावा वे उदयपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)