राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) को लेकर राजस्थान (Rajasthan) में उदयपुर (Udaipur) के ताज अरावली होटल में कांग्रेस पार्टी ने अपने और समर्थित विधायकों की बाड़ेबंदी तैयार की है जिसमें 90 विधायक पहुंच चुके हैं. इस बीच शनिवार को होटल में एक विधायक की तबियत बिगड़ गई जिससे उनको हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. बड़ी बात यह रही कि जैसे ही पुलिस को खबर मिली कि विधायक हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले हैं तो हॉस्पिटल छावनी में बदल गया. हॉस्पिटल के मुख्य द्वार से लेकर वार्ड तक पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
7 घंटे तक हॉस्पिटल बना पूछताछ केंद्र
बाड़ेबंदी के दौरान दौसा के महवा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला की शनिवार सुबह 10 बजे तबियत बिगड़ी थी. उन्हें संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल महाराणा भूपाल चिकित्सालय के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया. उनके यहां पहुंचते ही पुलिस महकमा पहुंचा. परेशानी ये खड़ी हो गई कि पुलिस वहां आने-जाने वाले हर मरीज और परिजनों से कड़ी पूछताछ करती रही. पूछताछ के बाद ही कार्डियक विभाग में जाने दिया जा रहा था.
स्थिति सामान्य बताई गई
इधर अंदर डॉक्टर विधायक का उपचार करते रहे. डॉक्टर द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट शाम करीब 5:30 बजे आई जिसमें स्थिति सामान्य बताई गई. उसके बाद विधायक को डिस्चार्ज किया गया. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी आज उदयपुर दौरा है. वे भी ताज अरावली होटल जा सकते हैं. इसके अलावा वे उदयपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे.