Udaipur News: स्वच्छ भारत मिशन के तहत हाल ही में जारी स्वच्छता रैंकिंग से उदयपुर के नागरिकों में निराशा है. देश के सबसे स्वच्छ शहरों की हाल ही में जारी सूची में उदयपुर की रैंकिंग गिरकर 122वें स्थान पर आ गई है. उदयपुर सहित राजस्थान का कोई भी शहर देश के 100 शहरों की सूची में सबसे स्वच्छ शहरों का हिस्सा नहीं है. 


नगर निगम अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को जिम्मेदार ठहरा रहा है


उदयपुर शहर स्वच्छता रैंकिंग में  122वें और राज्य में दूसरे स्थान पर था. शहर को कंटेनर मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने कॉलोनियों में लगे सभी कूड़ा-करकट को वापस ले लिया था और घर-घर जाकर कूड़ा उठाने का काम कर रहे थे. खराब रैंकिंग के लिए नगर निगम अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को जिम्मेदार ठहरा रहा है. उदयपुर जो 2020 में 54 वें स्थान पर था, 2021 में गिरकर 119 पर आ गया और इस वर्ष और गिरकर 122 हो गया है. 


स्वच्छ सर्वेक्षण एसएस 2023 के आठवें आयोजन का शुभारंभ 12 अगस्त को किया गया था


आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण (एसएस)–एसएस 2023 के आठवें आयोजन का शुभारंभ 12 अगस्त को किया था. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के माध्यम से शहरों के अंदर वार्डों की रैंकिंग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. शहरों के मेयरों को रैंकिंग में भाग लेने और सबसे स्वच्छ वार्डों को सम्मानित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. जब भी एसएस सर्वेक्षण शुरू होता है, तो शहरों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों का स्तर बढ़ जाता है और सर्वेक्षण किए जाने के महीनों के दौरान शहर साफ-सुथरे दिखाई देते हैं.


यह भी पढ़ेंः


Banswara News: बांसवाड़ा में झाऊ चूहा चोरी ने होने पर मालिक ने कराई FIR, इंटरनेट पर 10 लाख रुपये प्राइस!


Baran News: ब्रांडेड के नाम पर बेच रहे थे नकली उपकरण, पुलिस ने दो व्यापारियों को किया गिरफ्तार