Udaipur News: उदयपुर के मावली तहसील गत 29 मार्च को नौ साल की बच्ची के साथ रेप (Rape) और फिर उसकी हत्या (Murder) कर शव ठिकाने लगाने के लिए शरीर के 10 टुकड़े करने के मामले में उदयपुर में बुधवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा. सभी का एक ही स्वर था, आरोपी को फांसी दो. सैकड़ों की संख्या में अलग-अलग समाज के लोग एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया.


इसमें युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी मौजूद थे. सभी के हाथों के तख्तियां थीं, जिनमें बच्ची के लिए न्याय की गुहार और आरोपी को फांसी की मांग लिखी थी. बड़ी बात यह रही कि प्रदर्शन में भील समाज (Bheel Community) के साथ बार एसोशिएशन (Bar Association) भी उतरा. वकीलों ने इस मामले में बड़ा निर्णय भी लिया.


वकीलों ने यह लिया निर्णय
प्रदर्शन से पहले सभी ने वाहन रैली निकाली. इसके बाद सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध करते हुए नारेबाजी की. इसके बाद प्रदर्शन में साथ देने वकील भी पहुंचे. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मोगरा ने बताया कि रेप के बाद जघन्य हत्याकांड हुआ है. इसकी हम सभी निंदा करते हैं. उन्होंने बताया कि भील समाज की तरफ से एक पत्र प्राप्त हुआ था.


पत्र के बाद बार एसोशिएशन ने निर्णय लिया है कि जो भी अपराध हुआ है, उसमें कोई भी वकील आरोपी की तरफ से पैरवी नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर मामले का 10 दिन में चालान पेश करने की मांग रखी गई है. उन्होंने मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लेने की मांग की. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मामले में अधिवक्ता नियुक्त कर कड़ी पैरवी की जाए. 


जानें, क्या है मामला 
कक्षा चार की नौ वर्षीय बालिका 29 मार्च को शाम करीब चार बजे स्कूल से आकर खेत पर जाने के लिए निकली थी. जब वह खेत पर नहीं पहुंची तो घरवालों ने उसकी तलाश की. बच्ची के नहीं मिलने पर पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान शनिवार देर शाम घर के आस-पास तलाश करने पर बालिका के घर से करीब 200 मीटर दूर खंडहर में बोरे में रखा टुकड़े-टुकड़े में उसका शव मिला था.


पुलिस ने सभी टुकड़ों को एकत्र किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए उदयपुर एमबी अस्पताल में भिजवाया था. इसके बाद मामले की जांच कर आरोपी 21 साल के कमलेश को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में बेटे का साथ देने पर उसके माता-पिता को भी गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें : Rajasthan Elections: जयपुर सहित राजस्थान के कई शहरों में चलेंगी 500 नई बसें, चुनाव से पहले गहलोत सरकार का फैसला