Video: 'पैसे दो नहीं तो दुकान में छोड़ दूंगा', कंधे पर अजगर लेकर बाजार पहुंच गया शख्स
उदयपुर शहर से 70 किलोमीटर दूर कोटड़ा तहसील में एक युवक ने अजगर दिखाकर व्यापारियों से वसूली की. युवक ने धमकी दी की रुपये दो नहीं तो दुकान में अजगर छोड़ दूंगा. बाद में पुलिस ने अजगर को छुड़वाया.
Rajasthan News: अपराधी हमेशा से व्यापारी या अन्य से वसूली की वारदात को अंजाम देते आए हैं. इसमें आपने हमेशा देखा होगा कि वसूली के लिए चाकू-बंदूक जैसे हथियार का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं उदयपुर (Udaipur) शहर से 70 किलोमीटर दूर कोटड़ा तहसील में युवक अजगर दिखाकर वसूली की वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दिए. यह मामला तब सामने आया जब किसी अन्य युवक ने वसूली करते हुए वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया.
पैसे दो नहीं तो दुकान में छोड़ दूंगा
वीडियो में तीन-चार युवक दिखाई दे रहे हैं. कंधों पर उन्होंने विशालकाय अजगर को उठा रखा है. अजगर का मुंह हाथ में दबा रखा है और दुकानदार से रुपये की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही धमका रहे हैं कि पैसे दो नहीं तो दुकान में इसे छोड़ दूंगा. अजगर को दिखाकर व्यापारी से पैसे भी ले लिए.
राजस्थान के उदयपुर जिले के कोटड़ा कस्बे में अजगर दिखाकर व्यापारियों से वसूली करते युवक. pic.twitter.com/Tj3uZDVyuH
— vipin solanki (@vipins_abp) October 27, 2022
क्या कहती है पुलिस
कोटड़ा थानाधिकारी रामसिंह ने बताया कि पास ही गांव के एक घर मे अजगर आया था. दो युवक ने इसे पकड़ा और फोन आया तो उसे वन विभाग में ले जाने को कहा. अजगर ले जा रहे थे तभी उनकी पहचान वाला एक अन्य युवक नशे में था और वह अजगर ले जा रहे युवकों को बाजार की तरफ ले गया.
वन विभाग की मदद से अजगर को छुड़वाया गया
पुलिस ने आगे बताया कि व्यापारियों का कॉल आया तो मौके पर टीम भेजी गई. टीम पहुंची उससे पहले युवक वन विभाग कार्यालय पहुंच गए और उनकी मदद से अजगर को जंगल में छुड़वाया गया. वहीं व्यापारी से बात की तो सामने आया कि एक व्यापारी से 10 रुपये लिए.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: दिवाली पर गहलोत सरकार का बेटियों को तोहफा, अब फ्री में होगी 12वीं तक की पढ़ाई