Rajasthan News: हनुमान चालीसा का पाठ किया तो घर छोड़कर चली गई पत्नी, जानिए क्या है पूरा मामला
Udaipur News: उदयपुर में पति और पत्नी के विवाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इसमें पति एसपी के पास पहुंचा और पत्नी द्वारा धर्म परिवर्तन करने के बाद उस पर भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
![Rajasthan News: हनुमान चालीसा का पाठ किया तो घर छोड़कर चली गई पत्नी, जानिए क्या है पूरा मामला Udaipur Religion Conversion case Hanuman Chalisa recited Wife left house Know details ann Rajasthan News: हनुमान चालीसा का पाठ किया तो घर छोड़कर चली गई पत्नी, जानिए क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/75488b03867b9a8994396dc07c9f8a321708940569389211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur Religion Conversion News: उदयपुर शहर के घंटाघर थाना में पति और पत्नी के विवाद का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. इसमें पति एसपी के पास पहुंचा और पत्नी द्वारा धर्म परिवर्तन करने के बाद खुद पर भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है. यहीं नहीं, पत्नी के ना कहने पर बेटे को छोड़कर चली गई. यहीं नहीं पति ने पत्नी को बहकाने वाले गिरोह पर कार्रवाई की मांग की है. लेकिन जब पत्नी को पुलिस ने बयान के लिए बुलाया और पत्नी ने बयान दिए तो चौकाने वाला खुलासा हुआ. जानिए क्या हुआ मामला.
उदयपुर के घंटाघर थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रकाश सोनी ने एसपी को परिवाद दिया. एसपी ऑफिस से परिवाद घंटाघर थाने में पहुंचा. परिवाद में प्रकाश सोनी ने पत्नी पर कई आरोप लगाए. पति प्रकाश सोनी ने अपने परिवार में बताया कि कुछ दिन पहले की बात है. पत्नी ईसाई धर्म से जुड़ी बाइबिल पढ़ने लगी और उसी धर्म स्थल पर जाने लगी. यहीं नहीं उस धर्म स्थल पर बेटी और बेटे को भी ले जाने लगी. उसने पूजा पाठ करना बंद कर दिया और हमे भी बंद करने की कहा. इसको रोकने पर आए दिन झगड़े हुए और मारपीट की तक नौबत आ गई. बच्चों और मुझ पर भी दबाव बनाया.
हनुमान चालीसा पाठ किया तो घर छोड़कर चली गई
पति प्रकाश सोनी ने आगे बताया कि एक दिन हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा था तो माना किया और फिर घर छोड़कर चली गई. यहीं नहीं इसके कुछ दिन बाद स्कूल से बेटी घर आ गई लेकिन बेटा नहीं आया. बाद में पता चला की पत्नी स्कूल से बेटी को अपने साथ रहने के लिए ले गई. अभी उदयपुर में उसके चचेरे भाई के घर है. उसने आरोप लगाया धर्म से जुड़ा कोई ग्रुप है जिसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
पुलिस ने बताया पत्नी ने क्या बयान दिए
घंटाघर थानाधिकारी स्पेक्टर भवानी सिंह ने एबीपी को बताया कि पति ने परिवाद दिया था और पत्नी द्वारा धर्म परिवर्तन करने और उनके ऊपर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने के आरोप लगाए थे. इसके बाद महिला को बयान के लिए बुलाया. उसने बयान दिया कि मैंने किसी प्रकार का कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया है. शोक से अन्य धर्म की पुस्तक पढ़ती हूं. फिर पत्नी ने कहा कि पति शारीरिक शोषण करता है. इसके लिए उत्तेजना बढ़ाने वाली दवाइयां लेता था. कई बार ना होला लेकिन नहीं माना. इसके कारण घर से निकली. इंस्पेक्टर भवानी सिंह का कहना है कि बयान ले लिए है और अभी मामले के जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: IN Pics: अब जोधपुर की तंग गलियों की होगी इस खास मशीन से सफाई, मेयर ने किया शुभारंभ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)