(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur News: शादियों के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए पिछले 6 दिन में कितने बढ़े दाम?
Udaipur News: उदयपुर में शादियों के सीजन में सोने-चांदी के मूल्य में उछाल आया है. सोना 600 रुपए प्रति 10 ग्राम तो चांदी 2500 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है. इसके भाव आगे और बढ़ सकते हैं.
Udaipur News: मकर सक्रांति के बाद शुरू हुई शादियों के सीजन में लोगों के लिए तकलीफ देने वाली खबर सामने आई है. 6 दिन के अंदर सोना 600 रुपए प्रति तोला और 2500 रुपए चांदी महंगी हो गई है. सोमवार को सोना 50050 रुपए प्रति तोला तो चांदी 65000 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकी. वहीं बुधवार को सोने का 49550 रुपए प्रति तोला था तो चांदी का 63500 रुपए प्रति किलो था.
बढ़ सकता है सोने का मूल्य
व्यापारी बता रहे हैं कि मलमास समाप्त होने के बाद वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो गए हैं इसी कारण लोगों द्वारा कीमती धातुओं की लगातार खरीदारी की जा रही है. साथ ही शेयर बाजार में लगातार गिरावट के कारण भी भाव में बढ़ोतरी हुई है. व्यापारी यह भी संभावना जता रहे हैं कि सोने का 55000 से ज्यादा भाव जा सकता है. हालांकि अभी कुछ भी तय नहीं है.
शादियों के सीजन के कारण खरीदारों की संख्या बढ़ी
व्यापारियों का यह भी कहना है कि शादियों के सीजन के कारण खरीदारों की संख्या बढ़ी है. लोग दोनों कीमती धातुओं की खरीदारी कर रहे हैं. साथ ही सरकार ने भी संख्या में छूट दी है. जो पहले 50 थी और अब 100 हो गई है. इसी कारण लोग अच्छे से कार्यक्रम भी कर रहे हैं और खरीदारी भी.
धनतेरस पर भी बढ़े थे भाव
व्यापारियों ने बताया कि धनतेरस पर भी सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई थी. फिर कोरोना से हालात सामान्य होने के बाद कीमत में गिरावट आई थी. उस समय सोना 48500 रुपए प्रति 10 ग्राम यानी 1 तोला था. वही चांदी 64000 रुपए प्रति किलो थी. कीमत अब फिर से बढ़ी है.
सोने-चांदी के मूल्य में उछाल आने की संभावना
सर्राफा व्यापारी कयास लगा रहे हैं कि हालात को देखते हुए आने वाले समय में सोने और चांदी दोनों धातुओं की कीमत में काफी उछाल आएगा.
क्या था सोने-चांदी का रेट