Rajasthan News: उदयपुर शहर के बीच सबसे व्यस्ततम मार्ग कोर्ट चौराहे के पास सोमवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बाइक सवार दंपति को रोडवेज ने पीछे से टक्कर मारी दी, जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में जिस महिला की मौत हुई, उसके बेटे की दो दिन बाद ही शादी होने वाली थी. हादसे के बाद रोडवेज ड्राइवर डर के मारे मौके से भाग गया. इसकी सूचना मिलने पर शहर के भूपालपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय महाराणा भूपाल अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया और परिजनों को सूचना दी. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.


बेटे के शादी की खरीदारी करने निकले थे बाजार


हादसा ऐसे था कि शहर के भुवाणा रहने वाले लोगर डांगी अपनी पत्नी गन्नी बाई के साथ बाइक पर बाजार की तरफ जा रहे थे. उसी समय पीछे से भीलवाड़ा डिपो की रोडवेज बस आई और उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद लोगर रोड की दूसरी तरफ गिर गए, जिससे उनको मामूली चोट आई, लेकिन उसकी पत्नी गन्नी बस की चपेट में आ गई. बस की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. लोगर डांगी ने कहा कि बेटे की शादी है, उसकी खरीदारी के लिए मंडी में जा रहे हैं. पीछे से पता नहीं कब रोडवेज ने टक्कर मारी और पत्नी के सिर में चोट आई और मेरी जिंदगी खत्म कर दी. 


हादसे के बाद लगा जाम, अधिकारी पहुंचे मोर्चरी


हादसे के बाद शहर के मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया. इसके बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया और फिर अधिकारी मौके पर पहुंचे. रोडवेज ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई. इधर समाज और परिवार के सभी सदस्य भी मोर्चरी पहुंचे और माहौल गमगीन हो गया. शादी का जश्न मातम में बदल गया. भूपालपुरा थानाधिकारी हनुवंत सिंह सौढा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर जाब्ता मौके पर पहुंच गया था. अभी मोर्चरी में पोस्टमार्टम किया जा रहा है.


ये भी पढ़ेंः Apnaghar Ashram: भरतपुर और दिल्ली के बाद अब कोटा में होगा देश का तीसरा बड़ा अपना घर आश्रम, इन्हें मिलेगा आसरा