Udaipur Crime News:  पुलिस का स्लोगन है 'अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास' लेकिन उदयपुर में इसका उल्टा हो गया. लुटेरों ने चाकू की नौक पर पुलिस कांस्टेबल को ही लूट लिया और पुलिस कुछ भी नहीं कर पाई. अपराधी कांस्टेबल से नकदी और उसकी आईडी लेकर फरार हो गए. यह घटना पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और अब पुलिस इन लुटेरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस के लिए आरोपियों को पकड़ना नाक का सवाल बन गया है.


पुलिस कांस्टेबल भूपेश के साथ हुई वारदात


घटना उदयपुर के सलूम्बर थाना क्षेत्र में हुई. थानाधिकारी हनवंत  सिंह सौढा ने बताया कि कांस्टेबल भूपेश कुमार के साथ यह वारदात हुई, जिनकी रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है. भूपेश सराड़ा कोर्ट के एपीपी कार्यालय में तैनात हैं. वह मंगलवार शाम को कोर्ट से निकलकर बैंक गए इस दौरान उसके हाथ में एक बैग था. संभावना है कि अपराधी यह समझ बैठे कि यह  कलेक्शन एजेंट है जिसके बैग में रुपए होंगे. जैसे ही भूपेश बैंक से निकले बाइक सवार दो युवकों ने उनका पीछा किया. कुछ दूर चलते ही दोनों युवकों ने बाइक सवार कांस्टेबल की बाइक रुकवाई और उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया. उन्होंने चाकू की नौक पर कांस्टेबल भूपेश से बैग छीन लिया. हालांकि अपराधियों को बैग में कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद अपराधी उनकी जेब से 4000 रुपए और उनकी पुलिस आईडी लेकर फरार हो गए. 


भूपेश ने कहा में पुलिस से हूं, लुटेरे बोले...
लूट की वारदात को अंजाम देते लूटेरों के सामने कांस्टेबल भूपेश ने अपने पद का हवाला दिया लेकिन लुटेरों ने उनकी एक न सुनी. वह कहता रहे कि मैं पुलिस में हूं, लेकिन पुलिस कांस्टेबल को बदमाशों ने धमकाते हुए कहा होगा तू पुलिस में, पुलिस हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती. दोनों लुटेरे कांस्टेबल को धमकाते हुए वहां से भाग गए. पुलिस ने कांस्टेबल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके उनके द्वारा आरोपियों की मोटरसाइकिल के बताए गए नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना के दौरान हुए लर्निंग लॉस को कम करने के लिए ब्रिज कोर्स, जुलाई से होगी क्लास


Rajasthan: सजधज कर अपनी शादी में ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंची दुल्हनिया, एंट्री देख सभी हुए दंग