Rajasthan News:  राजस्थान में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है. उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में एक बड़ा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला जिला रोजगार विभाग की तरफ से हो रहा है. इस मेले में बेरोजगारों के लिए कुछ खास है. अब तक के रोजगार मेलों में आपने देखा है कि सिर्फ बेरोजगारों को वहां नौकरियां मिलती है और बाद में वेतन कितना मिल रहा है या मिल भी रहा है इसका कुछ पता नहीं रहता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. रोजगार विभाग से नया सिस्टम शुरू किया गया है जिसका नाम ट्रैकिंग है. 


40 कंपनियां देगी 4 हजार से ज्यादा नौकरियां
जिला रोजगार अधिकारी खेतराम मेघवाल ने बताया कि यह मेला बांसवाड़ा जिले के गुरुगोविंद कॉलेज में हो रहा है. गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से 40 कंपनियां आई हैं. जो 4 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार देगीं. इसमें 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट तक के युवाओं को नौकरियां मिलेंगी. अभ्यर्थी को अपने रिज्यूम / बायोडाटा के साथ शैक्षणिक दस्तावेज और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा. इसमें मशीन ऑपरेटर, सेल्स एंड मार्केटिंग, सेल्स एक्सक्यूटिव, इंश्योरेंस एजेंट, सिक्योरिटी गार्ड, फील्ड एक्सक्यूटिव, सुरक्षा जवान, कैशियर ऑपरेटर, सीसीई टेलिकॉलर, इलेक्ट्रिशयन, एकाउंटेंट सहित अन्य पर नियुक्ति दी जाएगी. 


आपको ट्रैक करेगी सरकार
जिला रोजगार अधिकारी  ने बताया कि कई बार यह देखा गया है कि नौकरी लगने के कुछ समय बाद ही छोड़ देते हैं या  कंपनियां ठोस कारण के बिना निकाल देती है. अब इन सब बातों की ट्रैकिंग की जाएगी. जॉब लगने के बाद इसे जो वेतन बताया गया वह मिल रहा है या नहीं या फिर मिला भी या नहीं, युवा नौकरी कर रहा है या नहीं, अगर छोड़ दी है तो इसके पीछे क्या कारण रहा. ऐसे ही पूरी जानकारी रखी जाएगी. इससे कंपनियों पर दबाव भी रहेगा और बिना ठोस कारण युवाओं को निकाल भी नहीं पाएंगे.


Rajasthan Politics: अशोक गहलोत ने की बड़ी घोषणा, राजस्थान में गरीबों को 500 रुपये में मिलेंगे उज्जवला गैस सिलेंडर