Udaipur Accident News: राजस्थान के उदयपुर शहर स्थित संभाग की सबसे बड़ी कृषि उपज (अनाज) मंडी में बुधवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. अचानक दुकान की छत गिरने से 7 लोग दब गए. हादसा अनाज की बोरियां खाली करते समय हुआ. दुकान के अंदर 6 व्यापारी सहित मजदूर भी थे. दुकान के गिरने की आवाज सुनते ही अफरा तफरी मच गई. लोग रेस्क्यू के लिए मौके पर दौड़े. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 5 लोगों को गंभीर अवस्था में मलबे से बाहर निकाला गया और हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया.
दुकान की छत गिरी, चपेट में आए 7 लोग
व्यापारी संजय भंडारी ने एबीपी न्यूज को बताया कि मंडी के अंदर 11 नम्बर की दुकान की छत गिरी है. उन्होंने बताया कि 10 नंबर की दुकान में निर्माण कार्य चल रहा है. 11 नम्बर की दुकान में अनाज का वाहन आया था. हादसा बोरियां खाली करते समय हुआ. दुकान के अंदर 2-3 व्यापारी थे और शेष अनाज को खाली करने वाले मजदूर थे. मंडी में अचानक तेज आवाज आने पर व्यापारी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे. देखने पर दुकान की छत और दीवार गिरने का पता चला. दीवार भी अन्य दुकान का निर्माण कार्य की तरफ चल गिरी. अंदर दबे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया. सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम पहुंची. शाम 6 बजे तक 5 लोगों को निकाल लिया गया था.
Rajya Sabha Election: 'सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे हैं अशोक गहलोत', BJP नेता अरुण सिंह का निशाना
5 लोगों को मलबे से निकाला गया सुरक्षित
सुरक्षित निकाले गए लोगों में दो व्यापारी बताए जा रहे हैं. घायलों को निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. शेष को संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भेजा गया. आशंका है कि दुकान के अंदर मलबे में 7 लोग दबे थे. 5 लोगों को निकाल लिया गया और अब 2 के फंसे होने की बात कही जा रही है. शाम तक रेस्क्यू ऑपेरशन चलता रहेगा. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. कोई वीडियो बनाने में जुट गया तो कोई मदद पहुंचाने में व्यस्त हो गया. ज्यादा भीड़ होने पर पुलिस ने सभी लोगों को घटनास्थल से हटाया. रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही स्थिति साफ होगी.