Udaipur News Today: राजस्थान के उदयपुर में इन दिनों पैंथर के हमले से दहशत फैली हुई है. उदयपुर के गोगुन्दा क्षेत्र में पैंथर के हमले में पिछले तीन दिनों के अदंर तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले 8 सितंबर को उदयपुर जिले के ही झाडोल क्षेत्र में पैंथर ने एक महिला को अपना शिकार बनाया था, जिसका सिर कटा शव जंगलों में मिला था. 


पैंथर हमलों में मरने वालों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल है. उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पैंथर के आतंक से लोग दहशत में हैं. वन विभाग पैंथर की तलाश में जुटा है, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है.


वन विभाग अभी तक आदमखोर पैंथर को तलाश करने में नाकाम रहा है. हालिया तीन मौतों ने वन विभाग की नींद उड़ा दी है. पैंथर को पकड़ने के लिए विशेष टीम बुलाई गई है, इसके अलावा आर्मी भी ग्राउंड जीरो पर उतर कर तलाशी अभियान में जुटी है.


आर्मी ने भी शुरू की तलाश
उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र में पैंथर को पकड़ने के लिए आर्मी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. जंगल में पैंथर की तलाश की जा रही है, लेकिन उसकी मूवमेंट दिखई नहीं दे रही है. वन विभाग की टीम लगातार जंगल में तलाशी अभियान में जुटी है.


पैंथर के जरिये 5 किलोमीटर के दायरे में तीन लोगों का शिकार करने से ग्रामीणों में दहशत है. वन विभाग के आला अधिकारियों ने रात भर जंगलों के पास ही डेरा डाले रखा और टीम के साथ पैंथर के मूवमेंट पर नजर रखी, लेकिन उसका कहीं नामों निशान नहीं दिखाई पड़ा.


अत्याधुनिक उपकरणों से लैस टीम ने रात में ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया और करीब 3 लोकेशन पर नाइट विजन दूरबीन लगा कर निगरानी की गई.


वन विभाग ने लगाए गए पिंजरे
रात 2 से 3 बजे तक नाइट विजन ड्रोन से पैंथर को तलाश करने की कोशिश की गई, लेकिन वो कहीं नजर नहीं आया. वन विभाग की टीमों ने उण्डीथल, भेवड़िया और उमरिया सहित अलग-अलग जगहों पर निगरानी की. पैंथर ने जिन तीन जगहों पर हमला किया था, वहां पर पिंजरे लगाए गए हैं.


इसके अलावा एक संभावित जगह पर भी पिंजरा लगाया गया है. इन पिंजरों की निगरानी के लिए थोड़ी दूर पर टीमें तैनात की गई है. इस क्षेत्र में पिछले कुछ समय से पैंथर के हमलों के मामले बढ़े हैं. यहां पर बीते मई माह से अब तक पैंथर हमले में 9 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.


अलग-अलग लोकेशन पर टीम तैनात
एसडीएम नरेश सोनी ने बताया कि जहां पर पैंथर के मूवमेंट की जानकारी मिली, वहां पर पिंजरा लगाया गया है. उन्होंने बताया कि उदयपुर, राजसमंद और जोधपुर से तीन टीमें आई हैं. तीनों को हमने अलग- अलग लोकेशन पर भेजा गया है. हमारी टीम मौके पर तैनात है जहां पर पहली घटना हुई है.


एसडीएम नरेश सोनी ने कहा कि पैंथर के मूवमेंट की जानकारी मिलते ही वहां पर टीम पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में आर्मी का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. वो यहां पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी कर रहे हैं. प्रशासन की टीम भी यहां पर मौजूद है. पांच पिंजरे लगाए हैं, जल्द ही पैंथर पकड़ में आ जाएगा.


(उदयपुर से चेतन कुमार की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: राइजिंग राजस्थान में IAS अधिकारियों से क्यों ली जा रही सलाह, CM ने कह दी बड़ी बात