Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर के लिए गर्व और ऐतिहासिक पल है, क्योंकि यहां की तनिष्का का भारतीय टीम में चयन हुआ है. अब वह उज्बेकिस्तान में होने वाली वाटर स्पोर्ट्स एशियन कैनो स्प्रिंट चेम्पियनशिप में भारतीय टीम के साथ जाएंगी. तनिष्का कयाकिंग और कैनोइंग की खिलाड़ी हैं. इस क्षेत्र में भारतीय टीम में शामिल होने वाली वो राजस्थान की पहली खिलाड़ी हैं. तनिष्का इससे पहले खेलो इंडिया में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.वह उदयपुर की फतहसागर झील में रोजाना प्रैक्टिस करती हैं. 


भारतीय ड्रैगन बोट संघ के चेयरपर्सन और भारतीय खेल प्राधिकरण के तैराकी प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि लेकसिटी की राष्ट्रीय पदक विजेता कयाकिंग खिलाड़ी तनिष्क पटवा पिछले चार साल से क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र द्वारा फतहसागर पर संचालित रिजनल कोचिंग केंद्र पर प्रैक्टिस कर रही हैं.तनिष्का को ट्रेनिंग प्रशिक्षक निश्चय सिंह चौहान दे रहे हैं.तनिष्का निरंतर दिन रात एक ही सपना लेकर प्रयास करती हैं, जो की हर खिलाडी का होता है.भारतीय टीम में चयनित होकर भारतीय टीम का अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व से तनिष्का का सपना पूरा हुआ है.


खेलने जाएंगी उज्बेकिस्तान


राजस्थान कयाकिंग संघ के सचिव महेश पिंपलकर ने बताया की उदयपुर की तनिष्क पटवा कायकिंग खेल में 22 अप्रैल से 1 मई तक उज्बेकिस्तान में एशियन कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप होने वाली है. इसमें तनिष्का भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी.इसके लिए वह एक अप्रैल से मध्य प्रदेश के भोपाल में भारतीय कयाकिंग कैनोइंग संघ और भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित भारतीय कयाकिंग कैनोइंग प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनिंग लेंगी.उसके बाद वो उज्बेकिस्तान में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में जाएंगी.


पेरिस ओलंपिक जाना सपना है
तनिष्क पटवा ने बताया कि एशियन चैंपियनशिप के बाद पेरिस ओलंपिक में भारतीय कयाकिंग टीम से प्रतिनिधित्व करना उनका सपना है. उन्होंने आगे बताया कि गर्मी,सर्दी, बारिश में सुबह-शाम सत्र में लगातार प्रैक्टिस की. इसमें सबसे बड़ा संघर्ष मेरे प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान और निश्चय सिंह चौहान ने किया.उन्होंने मेरी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी.दोनों प्रशिक्षकों के सही मार्गदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर के पदक जीते हैं.अब भारतीय कयाकिंग टीम में चयनित हुई हूं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: खराब मौसम के चलते किसान हुए बर्बाद, सरकार करा रही नुकसान का सर्वे