उदयपुर: झीलों की नगरी उदयपुर, विश्व की दूसरी सबसे पसंदीदा शहर का खिताब अपने नाम कर चुकी है. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं.यहां बर्फबारी को छोड़ बाकी वह सब कुछ है जो एक टूरिस्ट चाहता है. पहाड़, नदियां, झीलें, जंगल, बांध, किले, हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति सहित अन्य खूबिया हैं.हर साल की तरह यहां का अब पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है. यह होगा जन्माष्टमी से. जन्माष्टमी पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं.इसके बाद टूरिस्ट सीजन की शुरुआत हो जाती है. इस बार अगर आप उदयपुर आने का प्लान बना रहे हैं तो यहां कुछ अलग देखने को मिलेगा. 


उदयपुर में कहां जाते हैं पर्यटक


उदयपुर शहर की पहचान झीलों और महलों से है. ऐसे में दो-तीन दिन का प्लान बनाकर आने वाले पर्यटक सिटी पैलेस, बागौर की हवेली, लोक कला मंडल, सज्जनगढ़ किला, बायोलॉजिकल पार्क, गुलाब बाद, सहेलियों की बाड़ी, पुराने शहर की गलियां, फतहसागर झील, पिछोला झील, मोती मगरी, जग मंदिर को देखना पसंद करते हैं. इन्हीं को देखने में दो दिन निकल जाते हैं. बड़ी बात यह है की यह सभी मात्र 5-7 किलोमीटर की दूरी पर ही हैं. इनके अलावा उदयपुर में और भी ऐसे स्थल है जहां तक पर्यटक नहीं पहुंच पाते हैं, जबकि वहां उदयपुर की छुपी हुई बड़ी सुंदरता है. 


उदयपुर की छुपी हुई खूबसूरती 


ऊपर पढ़ी हुई जगहें तो आप जरूर जाएं, क्योंकि वह उदयपुर की विरासत है, जिसे सैकड़ों वर्षों से संभालकर रखा गया है. लेकिन उदयपुर की छुपी हुई खूबसूरती उदयपुर शहर से 10 किलोमीटर के बाहर है. शहर से बाहर आप किसी भी दिशा में जाए हर तरफ आपको अलग एंजॉय मिलेगा.पर्यटन विभाग की ऐसे ही स्थलों को प्रमोट कर रहा है.यह सभी स्थल शहर से  15 से 35 किलोमीटर की दूरी पर हैं.


रूरल टूरिज्म की बात करें तो देश में बर्ड विलेज के नाम से मशहूर मेनार गांव है. वहां आपको ऐसे प्रवासी पक्षी दिखेंगे, जिन्हें आपने शायद ही कभी देखा हो. राजसमंद की मोलेला गांव की मोलेला आर्ट, जो देशभर में प्रसिद्ध है, पानारवा गांव का रास्ता जहां आपको रोड के किनार बहती नदी दिखेगी,यहां के जंगलों का भी लुफ्त उठा सकते हैं.


जंगल सफारी का आनंद उठाएं


फॉरेस्ट एडवेंचर की बात करें तो हाल ही में एशिया की दूसरी सबसे बड़ी झील जयसमंद के पास जयसमंद सेंचुरी में जंगल सफारी शुरू हुई है. इसका आनंद भी आप ले सकते हैं. राजसमंद झील के पास पैराग्लाइडिंग का लुफ्त उठाया जा सकता है. वन विभाग भी हर रविवार को टूर प्लान कर रहा है. वह भी जंगल का, आप उसका भी मजा ले सकते हैं. इसके साथ ही बाहुबली हिल पर ट्रेकिंग एंजॉय कर सकते हैं.हरियाली की चादर ओढ़े रायता गांव की पहाड़ियां, चांदनी विलेज में पहाड़ियों के बीच से बहता पानी भी देख सकते हैं.
 
इन जगहों पर कैसे जाना है इसके लिए शहर में कई व्यवस्थाएं हैं. इन जगहों पर आप टैक्सी के जरिए तो जा ही सकते हैं.अगर आपको बाइक राइड का शौक है तो रेंट पर बाइक के सकते हैं. घुमावदार रास्तों से पहाड़ियों की हरियाली अदभुत दिखेगी.इसके अलावा ई बाइक भी ले सकते है. अभी हाल ही में कारवां वैन की शुरुआत हुई है.इसमें आपको घर जैसी सुविधा मिलेगी. कारवां वैन में आप जंगल के बीच रात गुजार सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: आदिवासी युवाओं को लुभाने की कोशिश, अनुराग ठाकुर करेंगे युवा उत्सव का उद्घाटन