Rajasthan: राजस्थान का मंदिर जहां दिल खोलकर दान करते हैं श्रद्धालु, एक महीने में भंडार से निकले इतने करोड़
Sanwaliya Seth Mandir: उदयपुर के सांवलिया सेठ का मंदिर में स्थानीय लोगों के अलावा देशभर के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. आस्था का स्तर यह है कि इस मंदिर को चढ़ावे में हर महीने करोड़ों रुपये मिलते हैं.
Udaipur News: देशभर में ऐसे कई मंदिर हैं जहां सालभर में लाखों-करोड़ों रुपए का चढ़ावा चढ़ता है. भक्त दिल खोलकर दानपात्र में राशि डालते हैं. ऐसा ही एक मंदिर राजस्थान (Rajasthan) में भी है जो देशभर में प्रसिद्ध है. यहां हर माह करोड़ों रुपए का चढ़ावा निकलता है. यह है उदयपुर (Udaipur) संभाग के चित्तौड़गढ़ झीलें के मंडफिया स्थित सांवलिया सेठ (Sanwaliya Seth Mandir) का मंदिर. भगवान को लोग प्रेम से सेठ भी इसलिए कहते हैं कि वह भक्तों को देते दिल खोलकर और भक्त चढ़ावा भी दिल खोलकर चढ़ाते हैं. वहीं, मई महीने में भंडारे के चढ़ावे की गणना हुई तो यहां 8 करोड़ रुपए से ज्यादा चढ़ावा निकला.
मंदिर मंडल सदस्य भेरूलाल सोनी ने बताया कि कृष्णधाम सांवलियाजी में बीते चतुर्दशी को भगवान का भंडारा खोला गया था. इसके बाद दोबारा गणना शुरू की गई. मंदिर के भंडार से इस महीने अब तक 8 करोड़ 39 हजार रुपए मिले हैं जबकि अभी भी कुछ नोटों और सिक्कों की गणना की जानी बाकी है. उन्होंने यह भी बताया कि हर महीने औसत 8-10 करोड़ रुपए का भंडारा निकलता है. वहीं, कुछ महीने ऐसे है जिनमें भक्तों की संख्या ज्यादा होती. उस दौरान और भी चढ़ावा निकलता है.
अभी सोना-चांदी का किया जाएगा वजन
यहां भक्त कैश ही नहीं सोने-चांदी की वस्तुएं भी भेंट करते हैं. भंडार और भेंट कक्ष के सोने चांदी का वजन और कार्यालय में जमा भेंट राशि का विवरण भी तैयार किया जाना शेष है. यह गणना सोमवार सुबह राजभोग आरती के समय मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर की मौजूदगी में हुई थी. मंदिर मंडल सदस्य भैरूलाल सोनी, अशोक शर्मा और शंभूलाल सुधार के सानिध्य में की गई. गणना में एक दिन में 2 करोड़ 2 लाख 5 हजार रुपए की गणना की गई.
शुक्रवार को मुख्य दिवस पर 5 करोड़ 98 लाख 34 हजार रुपए की गणना की गई थी. भंडार गणना में मंदिर मंडल के कैशियर नंदकिशोर टेलर, संपदा प्रभारी कालू लाल तेली, सुरक्षा प्रभारी राम सिंह चौहान और मंदिर मंडल के अधिकारियों मौजूद थे. शेष राशि की गणना मंगलवार को की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल ने कहा- मिले हुए हैं कांग्रेस और बीजेपी, अशोक गहलोत-वसुंधरा राजे पर किया यह दावा