Udaipur Crime News: उदयपुर (Udaipur) शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर ओगणा गांव में मंलवार को तनाव की स्थिति हो गई. भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात हो गया. कस्बा बंद किया गया और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, तीन स्कूली छात्राओं से चार युवकों ने छेड़छाड़ कर दी. ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ धुनाई कर दी, लेकिन तीन युवक भाग गए. हालांकि पुलिस ने चारों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके खिलाफ छात्राओं ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.


हुआ यूं कि ओगणा में स्कूल से छुट्टी होने के बाद तीन छात्राएं स्कूटी लेकर निकलीं. वल कस्बे में ही स्थित पेट्रोल पम्प पर पहुंची और पेट्रो डलवाया. इसके बाद वो वहां से निकलीं, तो पीछे से कार आई. कार सवार चार युवकों ने छात्राओं पर कमेंट पास किया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद छात्राएं जल्द से अपने घर पहुंची और आपबिती बताई. देखते ही देखते बात पुरे गांव में फेल गई. ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की, जिसमें से एक युवक ग्रामीणों हाथ में आया, जिसकी ग्रामीणों ने धुनाई कर दी.


ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बाजार किया बंद
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बाजार बंद कर दिया. फिर रैली निकालकर पुलिस थाने पहुंचे और वहां भी विरोध किया. माहौल ना बिगड़े, इसलिए तीन पुलिस थानों कोटड़ा, झाडोल और फलासिया से जाब्ता बुलाया गया. थाने के सामने विरोध कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन लोग छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले युवकों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. 


वहीं इस पूरे मामले में एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि लोगों ने विरोध किया था, जिन्हें समझाया और शांत किया गया. साथ ही इस मामले में शाम को मंलवार शाम को आरोपी जावेद, अहमद फराद, शाहरुख और तौफिक को गिरफ्तार कर लिया गया.


ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: जालोर सिरोही सीट पर युवा चेहरे को मौका देने की मांग, सांसद देवजी पटेल की बढ़ सकती है मुश्किल, जानें समीकरण