Udaipur News :  उदयपुर एक बार फिर से संवेदनशील स्थिति में आ गया है. यहां प्रशासन को साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का पूरी संभावना लग रही है. इसी वजह से उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने एक बड़ा निर्णय लिया है. निर्णय ये है कि अब कोई भी सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक झंडे नहीं लगा पाएगा. बड़ी बात तो यह है कि यह आदेश कुछ दिनों के लिए नहीं बल्कि 2 माह तक लागू रहेगा. कलेक्टर के आदेश जारी करने के बाद पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी है. आज शुक्रवार को हनुमान जयंती भी है, ऐसे में कलेक्टर ने यह आदेश गुरुवार की रात को जारी किया है.

 

एसपी ने कहा, तो कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया

 

उदयपुर के एसपी विकास कुमार शर्मा ने कलेक्टर ताराचंद मीणा को पत्र लिख कर बताया कि उदयपुर में धार्मिक आयोजनों के दौरान धार्मिक प्रतीक चिन्ह युक्त झंडिया लगाकर कानून-व्यवस्था पर प्रभाव डाला जा सकता है. इस पर कलेक्टर ने आदेश दिया कि उपरोक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उदयपुर जिले के सम्पूर्ण नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक सम्पत्तियों यथा-राजकीय भवन, राजकीय उपक्रम, बोर्ड, निगम के भवन, सार्वजनिक सामुदायिक भवन, विश्राम गृह, सार्वजनिक पार्क, चौराहे, तिराहे पर निर्मित सर्किल, विद्युत एवं टेलिफोन के खम्भे (पोल) इत्यादि अथवा अन्य व्यक्ति की सम्पत्ति पर बिना सक्षम स्वीकृति, सहमति के धार्मिक प्रतीक चिन्ह युक्त झंडियां लगाने पर प्रतिबन्ध के लिए निषेधाज्ञा लागू किया जाता है.

 

सभी नागरिकों को इस आदेश का पालन करने एवं अवेहलना नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. यदि कोई व्यक्ति इन प्रतिबन्धात्मक आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसे भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत अभियोजित किया जा सकेगा.

 

सभी मुख्य स्थानों पर चस्पा किया जाएगा आदेश


 

क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों में इस आदेश की व्यक्तिगत रूप से पालन कराया जाना सम्भव नहीं है, अतः एकपक्षीय आदेश जारी किया जाकर सर्वसाधारण की जानकारी के लिए उदयपुर जिले की सम्पूर्ण सीमा (शहरी / ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य-मुख्य स्थानों पर इस आदेश को चस्पा कर ध्वनि प्रसार यंत्रों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार प्रसार कर नागरिकों को सूचित किया जाएगा. यह आदेश दिनांक 5 अप्रैल से आगामी दो माह तक उदयपुर जिले के सम्पूर्ण नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रभावी रहेगा.