Rajasthan News: आज से शुरू हो रहा है उदयपुर का शिल्पग्राम महोत्सव, जानें पूरे कार्यक्रम का शेड्यूल
Udaipur News: पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के विजन के तहत यह लोकोत्सव आयोजित किया जा रहा है.
Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में आज से विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तर का शिल्पग्राम महोत्सव शुरू होगा. इस मेले की शुरुआत नगाड़ा बजाकर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे. यहां अब 10 दिनों तक देश के कोने-कोने से आए कलाकारों की धूम रहेगी. यही नहीं अलग-अलग जगहों से आई 400 दुकानें भी रहेंगी. आज से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलने वाले मेले में जानिए कौन-कौन सी प्रस्तुतियां होगी.
यह उत्सव केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की ओर से आयोजित हो रहा है. इसमें देशभर की लोक संस्कृति को एक धागे में पिरोने वाले लोक गीत, संगीत, नृत्य का अनूठा संगम होगा. वहीं तमाम राज्यों के हस्तशिल्प चीजें बनाने वाले लोग यहां करीब 400 स्टॉल्स पर अपनी चीजों की बिक्री करेंगे. मेले के पहले दिन यानी 21 दिसंबर को दोपहर तीन बजे के बाद आम जन का प्रवेश निशुल्क रहेगा. इसके बाद 5 से 12 साल तक के बच्चों के लिए 30 रुपये और इनसे बड़ों का 55 रुपये एंट्री फीस रहेगी.
500 कलाकार अपनी लोक कला का करेंगे प्रदर्शन
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के विजन के तहत केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत यह लोकोत्सव आयोजित किया जा रहा है. आज शुरुआत के बाद 'लोक झंकार' कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शुरू होंगी. उन्होंने बताया कि इन 10 दिनों में देशभर से आए नामचीन लोक कलाकार अपनी-अपनी आर्ट फार्म का प्रदर्शन करेंगे. इसमें करीब 500 कलाकार अपनी लोक कला का मुक्ताकाशी मंच पर प्रदर्शन करेंगे.
जानें 10 दिनों का पूरा कार्यक्रम
- 21 दिसंबर: शुभारंभ, लोक झंकार, 'वीर मीरा' नृत्य नाटिका
- 22 दिसंबर: लोक झंकार, पंजाबी लोक गायन
- 23 दिसंबर: महाराष्ट्र दिवस, शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुतियां
- 24 दिसंबर: गुजरात दिवस, शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुतियां
- 25 दिसंबर: गोवा दिवस, शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुतियां
- 26 दिसंबर: राजस्थान दिवस, तमाशा शैली में 'शिवा', सूफी नृत्य एवं
- 27 दिसंबर: पूर्वोत्तर फैशन शो, लोक झंकार, पंजाब पुलिस बैण्ड
- 28 दिसंबर: लोक झंकार, म्यूजिकल हारमोनी, धोद बैण्ड
- 29 दिसंबर: लोक झंकार, 'वसुधैव कुटुम्बकम्'
- 30 दिसंबर: लोक झंकार, 'टाम की शक्ति पूजा' नृत्य नाटिका