Udaipur News: उदयपुर में एयर इंडिया की फ्लाइट से अचानक उठा धुआं, पैसेंजर्स में मचा हड़कंप, जानें पूरी डिटेल
Rajasthan News: उदयपुर महाराणा डबोक एयरपोर्ट पर दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना होने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 1 घंटे लेट हो गई. यहां जानें इसके पीछे क्या रही वजह?
Udaipur Latest News: उदयपुर के महाराणा डबोक एयरपोर्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दिल्ली के लिए रवाना होने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट से अचानक धुआं उठने लगा. इससे पैसेंजर की हालत खराब हो गई. इसी कारण रनवे पर टेक ऑफ होने से पहले वहीं रुक गई. ऐसी घटना के करना फ्लाइट करीब एक घंटा लेट हुई. हालांकि 1 घंटे बाद में फ्लाइट टेक ऑफ हुई और उदयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई. धुआं निकलने के पीछे की वजह बताया जा रहा है.
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने एबीपी को बताया कि दिल्ली के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ान भरने वाली थी. रनवे पर चल रही थी कि पायलट की तरफ अचानक बताया गया कि फ्लाइट में धुआं आ रहा है. इस पर रनवे से वापस लौटी और चेकिंग हुई.
धुआं किस कारण से आया यह ऑपरेशन टीम को जानकारी नहीं
फ्लाइट की पूरी तरह से चेकिंग हुई जिसमें यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. फिर जब पूरी चेकिंग होने के बाद संतुष्टि हुई तो फ्लाइट उड़ान के लिए रवाना हुई. इस प्रोसेस में फ्लाइट 1 घंटे देरी के बाद फिर से उड़ान भरी. उन्होंने बताया कि धुआं किस कारण से आया यह ऑपरेशन टीम को जानकारी नहीं है.