Solo Travel: घूमने-फिरने के लिए पार्टनर की जरूरत नहीं! दुनियाभर में बढ़ रहा 'सोलो ट्रेवल' का ट्रेंड
Rajasthan Tourism: टूरिस्ट अब पार्टनर के साथ घूमना-फिरना पसंद नहीं कर रहे हैं. गूगल ट्रेंड डेटा के अनुसार 70 की बढ़ोतरी सोलो ट्रेवल में हुई है. ट्रेवल वेबसाइट ने अकेले-घूमने फिरने वालों का सर्वे किया.
Solo Travel: टूर पर जाने के लिए अब प्लान को कैंसिल करने की जरूरत नहीं रही. दोस्तों-परिचितों के बिना भी आप टूर पर निकल सकते हैं. दुनिया भर में अकेले-घूमने फिरने का चलन बढ़ रहा है. गूगल ट्रेंड डाटा के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में सोलो ट्रेवल 70 फीसद बढ़ गया है. ट्रेवल वेबसाइट अकेले-घूमने फिरने वालों का सर्वे किया है. सर्वे में सोलो ट्रेवल को पसंद करने से जुड़े सवाल किए गए थे. रिपोर्ट में सैकड़ों लोगों की राय को शामिल किया गया है. सोलो ट्रेवल पसंद करनेवाले सिर्फ युवक ही नहीं बल्कि युवतियां भी शामिल हैं.
जानिए क्या कहते हैं डेटा
गूगल ट्रेंड डेटा के अनुसार वर्ष 2021 से सोलो ट्रेवल पिछले कुछ वर्षों की तुलना में 70 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. महिला सोलो ट्रेवलर्स का 52 प्रतिशत है. इससे पहले 2017 में 'सोलो वुमन ट्रेवल' की 32 प्रतिशत और 2018 में 59 प्रतिशत वृद्धि हुई. 2019 में 60 प्रतिशत की जबर्दस्त बढ़ोतरी देखी गई. ट्रेवल वेबसाइट के अनुसार अकेले घूमने-फिरनेवालों में 25 से लेकर 54 साल तक की उम्र के लोग शामिल हैं. सर्वे में 28 वर्ष से कम उम्र के युवा सबसे अधिक हैं. 30 से 40 साल वाले सोलो ट्रेलव पसंद करने वालों में दूसरे स्थान पर हैं.
सोलो ट्रेवल पसंद करने के कारण
- दुनिया देखना चाहते हैं और दूसरों का इंतजार नहीं करना चाहते. 74 फीसद लोगों ने कारण बताया.
- अपनी मर्जी के हिसाब से करना चाहता हूं. 63 फीसद लोगों ने जवाब दिया.
- स्वतंत्रता और स्वतंत्रता की भावना पसंद है. 52 फीसद लोगों का जवाब था.
- नए लोगों से मिलना चाहता हूं. 42 फीसद लोगों ने दी राय.
- 36 फीसद लोगों ने बताया व्यक्तिगत विकास को कारण.
- 40 फीसद लोगों ने दोस्तों से अलग रुचियां बताईं.
- 11 फीसद लोगों ने यात्रा करने में साथी की जताई असमर्थता.
ब्लॉगर्स युवतियों की संख्या बढ़ी
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर में भी पहले की तुलना में सोलो यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ी है. सोलो यात्रियों में सबसे ज्यादा ब्लॉगर्स होते हैं और युवतियों की संख्या अच्छी खासी है. उदयपुर देश में सुरक्षित सोलो यात्रा के लिए मशहूर है. उत्तराखंड में ऋषिकेश, नैनीताल और फिर राजस्थान का उदयपुर है.