Student Union Election: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव से 1 साल पहले स्टूडेंट इलेक्शन का आज बिगुल बज गया है. आज उदयपुर (Udaipur) संभाग के सबसे बड़े मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी (Mohanlal Sukhadia University) में एबीवीपी (ABVP) और एनएसयूआई (NSUI) के प्रत्याशियों ने केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष के पद पर अपने नामांकन भरे. इसके अलावा भी यूनिवर्सिटी के कॉलेज अध्यक्ष प्रत्याशियों ने भी नामांकन भरे. प्रत्याशी 12.15 बजे का मुहूर्त निकाल कर चुनाव अधिकारी के पास पहुंचे और अपना नामांकन भरा. साथ में आए समर्थकों ने नारेबाजी भी की. यह चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि पूरे प्रदेश में लाखों युवा वोटर वोट करेंगे. अगामी विधानसभा को देखते हुए इस चुनाव से युवाओं के रुख का अंदाजा लगया जा सकता है.


शक्ति प्रदर्शन नहीं कर पाए छात्र


इस चुनाव में कोई भी प्रत्याशी नामांकन के दौरान अपना शक्ति प्रदर्शन नहीं दिखा पाया. हर बार होता यह है कि नामांकन के दौरान ही लगभग पता चल जाता है कि किसकी विजय हो सकती है. क्योंकि इसी दिन सैकड़ों की तादाद में प्रत्याशी के समर्थन में स्टूडेंट रैली निकलते थे, लेकिन इस बार पुलिस की सख्ती के कारण किसी प्रकार की रैली का आयोजन नहीं हुआ. प्रत्याशी अपने 15 से 20 साथियों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे और शांति पूर्वक नामांकन कर घर लौट गए.


प्रत्याशियों ने बताया जीतकर क्या रहेगी प्राथमिकता


एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रत्याशियों से प्राथमिकता को लेकर बात की. एबीवीपी के प्रत्याशी कुलदीप सिंह ने बताया कि छात्रों का साथ रहा और विजय प्राप्त हुई तो छात्रों के लिए एक प्लेसमेंट सेल खोलने की कोशिश रहेगी. क्योंकि इस यूनिवर्सिटी से अब तक एक भी छात्र आईएएस या आरएएस की परीक्षा पास नहीं कर पाया है. एनएसयूआई के प्रत्याशी कुलदीप सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी में सबसे बड़ी परेशानी एडमिशन और रिजल्ट को लेकर है जिसमें काफी अनियमितता होती है. उन्होंने कहा कि इससे छात्र परेशान होते हैं उसे सुचारु रूप से सही करने के साथ ही लाइब्रेरी और हॉस्टल में छात्रों को सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता रहेगी.


लिंगदोह कमेटी के नियमों की पालना कराएंगे


एडिशनल एसपी चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि लिंगदोह कमेटी के नियम का पालन करते हुए इलेक्शन कराया जाएगा. इसी नियम के तहत नामांकन के दौरान या फिर किसी भी प्रकार की रैली के आयोजन पर सख्ती की गई है.


Rajasthan Police Constable Result 2022: इस समय तक जारी हो सकते हैं राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे, पढ़ें ताजा अपडेट 


Rajasthan News: राजस्थान में मिलावटखोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, 348 किलो मिर्च पाउडर जब्त