Udaipur Summer Camp: राजस्थान (Rajasthan) के अधिकतर स्कूलों में समर वेकेशन (Summer Vacation) की छुट्टियां हो चुकी हैं. छुट्टियों में कई बच्चे पैरेंटसे के साथ टूर पर निकल गए हैं, तो वहीं कई लोग अलग- अलग प्रकार समर कैंप में कुछ सीख रहे हैं. हालांकि इस समर वैकेशन में उदयपुर के एक स्कूल में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस स्कूल में देश भर से सैकड़ों बच्चे भाग ले रहे हैं, जहां मोबाइल- टीवी से दूर पारंपरिक संस्कारों के साथ कई तरह एक्टिविटि सिखाई जा रही है. यहां पर कहीं पर जैन समाज की तरफ से तो कहीं ब्राम्हण समाज की तरफ से शिविर लगाए का आयोजन किया जा रहा है. 


विशेष शिविर में देशभर से 355 बच्चे ले रहे भाग


उदयपुर महावीर स्वाध्याय एवं साधना समिति में 11दिवसीय राष्ट्रीय संस्कार शिविर चल रहा है. शिविर में देश भर से 355 बच्चे भाग ले रहे हैं. शिविर में गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसौर, इंदौर, महाराष्ट्र के जलगांव, राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, सोजत सहित उदयपुर के विभिन्न क्षेत्रों से बच्चें भाग ले रहे है. समिति के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने बताया कि बच्चों के लिए 11 दिवसीय निशुल्क आवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में नवीनप्रज्ञ आदि ठाणा पांच के पावन सानिध्य में धार्मिक और संस्कार निर्माण की शिक्षा दी जाएगी.


इस शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागी 12 से 18 साल के हैं. यहां पर सुबह 6 बजे से योग के साथ पाठशाला शुरू होती है. इसमें आसन प्राणायाम करवाने के साथ इनके लाभ बताया जाते हैं. फिर प्रार्थना, अल्पाहार, संस्कार कक्षा, गुरु प्रवचन, मध्याह्न भोजन के बाद शाम 6 बजे तक 4 अलग अलग कक्षाएं होती हैं. संयोजक प्रकाश कोठारी ने बताया कि शिविर में निशुल्क शिविर के लिए बच्चों का चयन ऑनलाइन किया गया था.



विशेष कार्यक्रम में 104 बच्चों का किया संस्कराम


उदयपुर में ही मेनारिया समाज ग्राम सभा द्वारा धार्मिक कार्यक्रम एवं विशाल सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार हुआ. अध्यक्ष  बद्रीलाल मेनारिया ने बताया कि 11 दिवसीय धार्मिक आयोजन श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, ध्वजादण्ड, कलश स्थापना, प्रतिभा सम्मान समारोह और सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार सफलतापूर्वक हुआ. यज्ञोपवीत संस्कार के तहत 104 बटूकों का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया. इसी प्रकार बच्चों में स्कूली शिक्षा के साथ संस्कारो की शिक्षा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Bharatpur: 45 दिनों से मंत्रालयिक कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश, लोगों को हो रही भारी परेशानी