Rajasthan: 'आप मेरा क्या बिगाड़...', वर्दी पहनकर रौब झाड़ने वाले सफाईकर्मी ने पुलिस को दी धमकी, गिरफ्तार
Rajasthan Fake Police: उदयपुर में पुलिस को धमकाने का अजीब मामला सामने आया है. आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस को ही धमकी दे डाली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले से पुलिस को धमकी देने के एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति सफाई का काम करता था, जिसकी करामात सुनकर सभी हैरान हैं. सफाईकर्मी ने पहले पुलिस की वर्दी पहन कर रात में गश्त पर निकलता था और फिर मौका देखकर उसी थाने के एक कांस्टेबल की बाइक चुरा ली. इस दौरान जब अपराध कर फरार हुआ तो सोशल मीडिया पर पुलिस को ही धमकी दे डाली. पुलिस तुरंत अपने सूचना तंत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल हुआ यूं कि सलूंबर थाने का पुलिस का जाब्ता दो दिन पहले रात के गश्त पर निकला था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक पर रात को रोजाना पुलिस की वर्दी पहनकर घूमता है और लोगों को धमकाता है. सूचना के बाद पुलिस जाब्ता उसके घर पहुंचा तो मौके पर कोई नहीं मिला.
पुलिस को आंगन में एक बाइक पड़ी हुई मिली. जांच में पता चला कि यह बाइक चोरी की थी, जो थाने से चोरी हुई और इसके ऑनर थाने में काम करने वाले एक कांस्टेबल हैं. इसके बाद पुलिस ने वहां पड़े एक बैग की तलाशी ली तो उसमें दो पुलिस की हुबहू वर्दी मिली.
सोशल मीडिया पर वर्दी में करता था पोस्ट
आगे की जांच और पूछताछ के दौरान पुलिस यह जानकर दंग रह गई, यह घर भंवरलाल का था जो थाने में सफाई का काम करता था. मौके से पुलिस सामान को जब्त कर थाने ले आई. पुलिस ने आरोपी भंवरलाल के बारे आगे जांच शुरू की तो पता चला कि वह इससे पहले सोशल मीडिया पर वर्दी में कई रील पोस्ट कर चुका है. इससे साफ हो गया कि आरोपी सफाईकर्मी की वर्दी पहनकर लोगों को धमकाता है, इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
सोशल मीडिया पर दी पुलिस को धमकी
पुलिस आरोपी भंवरलाल को दबोचने के लिए लगी हुई थी. इसी दौरान आरोपी ने बुधवार की सुबह को अपने सोशल मीडिया पर मैसेज कर पुलिस को ही धमकाना शुरू कर दिया. आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "आप मेरा क्या बिगाड़ लेंगे, आज मैं खुद एसपी साहब के पास पेश हो रहा हूं." इसके बाद पुलिस ने अपने सूचन तंत्र और साइबर सेल को एक्टिव कर दिया और जल्द ही आरोपी को दबोच लिया.
ये भी पढ़ें: Weather Update: सावधान! राजस्थान में हीटवेव का खतरा, दिल्ली सहित इन राज्यों में लोगों को फिर सताएगी गर्मी