Rajasthan: राजस्थान के 16 वर्षीय तैराक युग चैलानी ने रचा इतिहास, जानें- स्विमिंग कंपटीशन में जीते कितने मेडल?
Khelo India: युग ने बताया कि उन्होंने छह साल की उम्र से ही तैराकी शुरू कर दी थी. वे 10वीं क्लास में हैं. युग ने बताया कि लेकिन माता-पिता का साथ और कोच महेश सर की ट्रेनिंग ने यहां तक पहुंचाया है.
Khelo India Games: मध्य प्रदेश में 'खेलो इंडिया स्पर्धा' चल रही है. इसमें देशभर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इन सबके बीच इस स्पर्धा में उदयपुर राजस्थान के युग चैलानी ने इतिहास रच दिया है. वे राजस्थान के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही स्पर्धा में पांच मेडल जीत लिए हैं. इनमें भी तीन गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल हैं. बड़ी बात यह कि 16 साल के युग चैलानी 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं. उनके बोर्ड की परीक्षा भी मार्च महीने में ही होनी है. प्रतियोगिता में अपना टैलेंट दिखाते हुए वह पढ़ाई भी कर रहे हैं.
छह साल की उम्र से स्विमिंग कर रहे युग
युग ने बताया कि उन्होंने छह साल की उम्र से ही तैराकी शुरू कर दी थी. अभी युग की उम्र 16 साल है. वे 10वीं क्लास में हैं. युग ने बताया कि शुरू में तकलीफें आईं, लेकिन माता-पिता का साथ और कोच महेश सर की ट्रेनिंग ने यहां तक पहुंचाया है. हर दिन महेश सर तीन से चार घंटे तक प्रैक्टिस कराते थे. उन्होंने ही उन्हें तैराकी के गुर सिखाए. दरअसल, युग उदयपुर के महाराणा प्रताप खेल गांव स्थित स्विमिंग पूल एकेडमी के तैराक हैं. वहां के प्रशिक्षक महेश पालीवाल हैं.
अब तक इतने मेडल जीत चुके हैं युग
युग ने बताया कि वर्ष 2019 में स्कूल की नेशनल चैंपियनशिप हुई थी, उसमें उन्होंने एक ब्रॉन्ज और तीन गोल्ड मेडल जीते थे. वर्ष 2022 में खेलो इंडिया प्रतियोगिता हुई थी. इसमें भी उन्होंने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था. गत वर्ष ही हुई जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में पहले दिन 200 मीटर फ्री स्टाइल में ब्रॉन्ज. दूसरे दिन 200 मीटर बटर फ्लाय में सिल्वर, तीसरे दिन 400 मीटर इंडिविजुअल में गोल्ड और चौथे दिन 400 मीटर इंडिविजुअल में सिल्वर मेडल जीता.
अभी चल रही खेलो इंडिया में इन्होंने पहले दिन राजस्थान के लिए 200 मीटर आईएम, 400 मीटर आईएम और 200 मीटर बटर फ्लाई में गोल्ड और 200 मीटर फ्री स्टाइल और 100 बटर फ्लाई में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.