Udaipur News: कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद एक बार फिर से स्कूल धीरे-धीरे ऑनलाइन मोड पर आ रहा है. कुछ जिलों में तो 8वी कक्षा तक के स्कूल को भी बंद कर दिया गया है. इधर ऑनलाइन क्लास के दौरान शहर से नामी स्कूल के शिक्षक ने अश्लील हरकत कर दी. उन्होंने 10वी कक्षा के बच्चों की मैथ्स क्लास लेने के लिए ग्रुप में अश्लील लिंक भेज दिया. लिंक भेजते ही अभिभावकों और स्कूल प्रबंधक में हड़कंप मच गया.


वायरल हो गया वीडियो


जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो शहरभर में चर्चाएं होने लगी, फिर स्कूल प्रबंधक ने शिक्षक ध्रुव को कारण बताओ नोटिस जारी किया और आगे की जांच का हवाला दिया. अभिभावकों का कहना है कि करीब एक घंटे तक वह अश्लील लिंक ग्रुप में ही पड़ा रहा जिससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ा.




 


शिक्षक ने मीडिया से बात कर दी जानकारी


स्कूल शिक्षक ध्रुव ने मीडिया से बात की तो उन्होंने बताया कि दोपहर में मैथ्स की क्लास शुरू होनी थी जिसके लिए लिंक भेजना था, कम्प्यूटर चालू किया और ग्रुप भी ऑन किया. क्लास में कुछ देरी थी तो दूसरा काम करने लगा. इतने में दूसरे ग्रुप में एक वीडियो लिंक आया जो गलत लगा. जिसे डिलीट कर रहा था तो कब कॉपी हुआ पता ही नहीं चला. फिर स्कूल के ग्रुप में क्लास के लिए लिंक भेजना था लेकिन सर्वर सुबह से ठीक नहीं चल रहा था. क्लास लिंक की जगह अन्य ग्रुप में आया लिंक चला गया. 30 सेकंड भी नहीं हुआ और पता चल गया था कि गलती हो गई लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण डिलीट ही नहीं हो रहा था.


स्कूल प्रबंधक ने जारी किया पत्र


इधर स्कूल प्रबंधक ने एक पत्र जारी किया, पत्र में लिखा कि स्कूल अध्यापक द्वारा मानवीय त्रुटि के कारण छात्रों के पास जो गलत लिंक चला गया था. उसकी प्रतिक्रिया स्वरूप स्कूल प्रबंधन ने मामले को संवेदनशील समझते हुए तुरंत कार्रवाई की है और अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही मामले की छानबीन के लिए एक कमेटी का गठन किया है.


ये भी पढ़ें-


कैसे क्रैश हुआ General Bipin Rawat का Helicopter, वायुसेना की 'प्रोग्रेस रिपोर्ट' में हुए ये खुलासे


पंजाब की रैली में जाते वक्त पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, कांग्रेस-बीजेपी में ठनी