एक्सप्लोरर
उदयपुर में 90 फीट से ज्यादा गहरे कुएं से किशोर के शव को बाहर निकाला, 72 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Rajasthan News: उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने कुएं में गिरे 14 साल के किशोर को 72 घंटे बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला है. हालांकि उसकी मौत हो चुकी है.

उदयपुर में किशोर को बचाने के लिए 72 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Source : Vipin solanki
Udaipur News: उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. कुएं में गिरे 14 साल के किशोर को 72 घंटे बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला है. हालांकि उसकी मौत हो चुकी है. नाबालिग का शव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया जिसका मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम होगा. मामला राजसमंद जिले के दिवेर थाना क्षेत्र के छापली गांव का है. जानिए क्या हुआ था.
पानी पीने के लिए गया था, पैर फिसलने से गिरा कुएं में
राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि बालक गर्मी की छुट्टियों में ननिहाल आया हुआ था. पानी पीने के लिए कुएं के पास गया और पैर फिसलने से उसमे गिर गया. ग्रामीणों को सूचना मिलने मौके पर पहुंचे. इसके बाद राजसमंद से सिविल डिफेंस की टीमें भी पंहुची. लेकिन कुएं की गहराई 90 फीट से अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई. ऐसे में उदयपुर से पहुंचीं एसडीआरएफ की टीम ने भी प्रयास किया. कुएं पर तीन पानी की मोटर और एक बडा इंजन लगाकर पानी तोडने का प्रयास किया गया. लेकिन कुएं के अन्दर बनी एक सुरंग जिसका दूसरा मुंह पास के तालाब में खुलता है.
कैमरा ट्रैप से मिलीं सफलता
उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारीयों के निर्देश पर कैमरा ट्रेप टीम और एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया गया. केमरे में शव नजर आने के बाद गोताखोरों ने कुएं मे जाकर शव को बाहर निकाला. शव देवगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है, जहां परिजनों की लिखित शिकायत लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस रैस्क्यू में स्थानीय युवकों, जनप्रतिनिधीयों, पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अलावा सिविल डिफेंस की टीमों ने पूरा सहयोग किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion