Gangaur Festival 2022: कहते हैं हिंदुस्तान त्योहारों का देश है. देश के हर कोने में कोई ना कोई त्योहार पड़ता है. राजस्थान का मेवाड़ यानी उदयपुर भी त्योहारों के लिए मशहूर है. मेवाड़ में 4 अप्रैल को तीन दिन का मेला लगने वाला है. मेला भी कोई सामान्य नहीं है. राज परिवार के प्रतिनिधि शाही नाव में निकलेंगे और दोनों किनारों पर लोगों का हुजूम रहेगा. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.


गणगौर त्योहार पर उदयपुर का माहौल महाराणाओं के काल जैसा दिखाई देगा. गणगौर त्योहार का आयोजन पर्यटन विभाग करेगा. कोरोना काल के दो साल में मेला नहीं हो पाया था कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो पाता. अब पाबंदियों के हटने और कोरोना मामले कम कम होने से पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. पिछले रविवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड करीब 1500 पर्यटकों ने भ्रमण किया. कोई हफ्ते भर के लिए आ रहा है तो कोई गणगौर तक रुकने के लिए. हालांकि कुछ पर्यटक भ्रमण कर वापस भी जा रहे हैं. 


एक माह पहले से शुरू हो जाती है तैयारी 


गणगौर त्योहार के आने से एक माह पहले ही भगवान शिव-पार्वती की मूर्तियां बननी शुरू हो जाती हैं. खास बात है कि मूर्तियां बनाने की अनुमति राज परिवार की तरफ से एक ही व्यापारी परिवार को मिली हुई है. व्यापारी परिवार के सदस्य मूर्तियों को बनाते हैं. व्यापारी जितेंद्र ने बताया कि मेवाड़ का सबसे प्रसिद्ध उत्सव है गणगौर. इसके लिए एक माह पहले से तैयारी शुरू कर देते हैं. मिट्टी की मूर्तियों को बनाते हैं लेकिन कोई लकड़ी से बनी गणगौर की डिमांड भी करता है. मूर्तियों की कीमत 250 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक है.


RPSC Forest Range Officer Exam: राजस्थान ACF और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर परीक्षा की तारीख घोषित, जानें- कब होगा एग्जाम


3 दिवसीय गणगौर महोत्सव का आयोजन 


गणगौर के दिन पुराने शहर में पर्यटकों की भारी भीड़ होती है. झाकियां निकाली जाती हैं और महिलाएं मूर्तियों को सिर पर रखकर पिछोला झील के प्रसिद्ध गणगौर घाट पर जाती हैं. शाही नाव पर सवार राज परिवार के प्रतिनिधि मूर्तियों को लेकर झील से निकलते हैं. फिर महिलाएं मूर्तियों की पूजन करती हैं. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि इस बार 3 दिन का गणगौर महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. गणगौर महोत्सव 4, 5, 6 अप्रैल को मनाया जाएगा. पर्यटकों की अभी से आवक शुरू हो गई है. 2 साल बाद होने जा रहे उत्सव में पर्यटकों सहित शहर वासियों की भारी भीड़ होने की उम्मीद है.


The Kashmir Files पर सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले युवक से रगड़वाई नाक, वीडियो किया वायरल