एटीएम तोड़ते थका चोर तो चाय पीने निकला बाहर, पुलिस से ही पूछ लिया टपरी का पता, जानें फिर क्या हुआ?
Udaipur Loot News: उदयपुर में लूट का एक अनोखा मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में हैरान करने वाला खुलासा किया.
Udaipur ATM Loot News: उदयपुर संभाग के चितौड़गढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक के बाद एक एटीएम के लूट की कोशिश की गई. इस मामले में हैरान करने वाली बात यह कि चोर एटीएम तोड़ते हुए थक गया, जिसके बाद वह चाय पीने के लिए बाहर निकला.
आरोपी युवक चाय की टपरी के बारे सिविल ड्रेस में घूम रही पुलिस से ही पूछ बैठा और धरा गया. पुलिस ने रौनक नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले का 6 घंटे में ही खुलासा कर दिया.
शाखा प्रबंधक ने दर्ज कराया था FIR
चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक आदर्श कॉलोनी निंबाहेड़ा की शाखा प्रबंधक जया असनानी ने कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि को पंजाब नेशनल बैंक की आदर्श कॉलोनी शाखा निंबाहेड़ा के बाहर स्थित एटीएम में चोरी की कोशिश हुई है.
शाखा प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि वारदात की कोशिश करने वाला एक व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़ा है. वारदात में एटीएम मशीन टूटी हुई और बाहर का लॉक भी चोर ने तोड़ दिया था. इक्विटास बैंक में भी इसी व्यक्ति के जरिये एटीएम तोड़ने की कोशिश की गई है, जो सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है. पुलिस ने मामले दर्ज का जांच टीमों को लगा दिया.
दो बैंकों के एटीएम के तोड़ने कोशिश नाकाम
दरअसल हुआ यूं कि आरोपी ने करीब 4.50 बजे पहले बैंक को लूटने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुआ. इसके बाद वह वहां से दूसरे बैंक में चला गया. वह काफी देर तक दूसरे बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास करता रहा, लेकिन वहां भी नाकाम रहा.
इसके बाद पहले बैंक में चोरी के बारे में स्टाफ को पता चल गया. इस मामले में सुबह 6 बजे से पहले ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर फुटेज ले लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. ऐसे में दूसरे बैंक में भी चोरी की बात सामने आई.
चाय की टपरी पूछते समय पुलिस ने पहचाना
सुबह के समय पुलिस जब आरोपी की तलाश कर रही थी तो दूसरे बैंक से कुछ ही दूरी पर सामने से एक युवक आया. इस दौरान आरोपी ने सिविल ड्रेस में मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी से चाय की टपरी के बारे में पूछा.
पुलिसकर्मियों को एटीएम की सीसीटीवी से मिली फुटेज के आधार पर चेहरा जाना पहचाना लगा, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से डिटेन कर थाने ले आई. पूछताछ में उसने बताया कि दूसरे बैंक के एटीएम को तोड़ते-तोड़ते थक गया था तो चाय पीने निकला था.