Rajasthan News: राजस्थान में 'ऑपरेशन साइबर शील्ड' को बड़ी सफलता मिली है. उदयपुर में पुलिस ने सट्टा खिलाने के मामले में युवती समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. सटोरियों के पास से लैपटॉप, कई मोबाइल, सैकड़ों सिम, विभिन्न फर्मों की मोहरें, चेक बुक, एटीएम कार्ड और पासबुक बरामद की गई है. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल का कहना है कि प्रतिबंधित ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म की आड़ में विभिन्न खेलों पर सट्टा खिलाया जा रहा था. आरोपियों की पहचान आयुष, पूजा और राजेन्द्र कुमार के तौर पर हुई है.


एसपी ने बताया कि आयुष प्रतिबंधित गेमिंग वेबसाइट संचालित करता है जबकि बैंक कर्मी पूजा बैंकिंग संबंधी कामकाज देखती है. बीटेक के बाद प्राइवेट जॉब कर रहा है राजेंद्र, आयुष के कहने पर बैंक खाता उपलब्ध कराता था. जानकारी के अनुसार आयुष प्रतिबंधित अवैध गेमिंग वेबसाइट आल पैनल एक्सच डॉट कॉम, वर्ल्ड 999, टाईगर 365, किंगहेक्सच,  22X प्ले पर लोगों की आईडी बनाता और प्राइवेट बैंक कर्मी पूजा आयुष के कहने पर बैंक में खाते खुलवाने, खाते में बैलेंस की जानकारी देने, बैंक के सिस्टम से खाता धारक के बैंक बैलेंस, हस्ताक्षर के नमूने, अन्य गोपनीय सूचनाएं आयुष को वॉट्सएप पर उपलब्ध करवाती थी. जबकि राजेन्द्र कुमार खाता खुलवा कर खाता धारकों के बैंक खाते का कीट किराये पर देता था.


युवती समेत तीन गिरफ्तार


आयुष, पूजा और राजेन्द्र कुमार लोगों को लालच में डाल अवैध रूप से संचालित गेमिंग वेबसाइट पर क्रिकेट या अन्य खेलों पर सट्टे लगाने के लिये प्रेरित कर प्राप्त रकम को अन्य आम व्यक्तियों के नाम पर खुलवाए गये बैंक खातों में डलवा रुपये ऐठ लेते थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से साइबर ठगी में इस्तेमाल लैपटॉप, कई सारे मोबाईल, सैकड़ों सिम, विभिन्न फर्मों की मोहरे, चेक बुक, एटीएम कार्ड, फर्जी खाता धारकों की पासबुक पाई गई है. 


ये भी पढ़ें-


भीषण शीतलहर की चपेट में भरतपुर, आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान, कब रहेगा अवकाश?