Rajasthan News: उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र में बड़ी घटना हो गई. यहां दोपहर को नदी में डूबने से तीन बहनों की मौत हो गई. बड़ी बात तो यहां कि इसमें दो बहने 4 साल की तो एक सिर्फ ढाई साल की थी. तीनों के साथ यह घटना घर से महज 500 मीटर दूरी से गुजरती नदी में हुआ है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गई. वहीं मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों बहनों के शवों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल लेकर गए. 


यहां हुआ हादसा

हादसा उदयपुर शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर सायरा थाना क्षेत्र के जनजातीय इलाके मेर का खेत गांव में हुई हैं. यहां दो सगी तो एक चचेरी (बुआ की बेटी) की मौत हुई है. इसमें 4 साल की रीना और इसकी छोटी बहन ढाई साल की सविता, और बुआ की बेटी 4 साल की जलन की मौत हुई है.

 

दरअसल घर के सभी सदस्य खेत पर काम करने के लिए गए थे. पीछे घर पर यह तीनों बहने अकेली थी. गांव का ही एक व्यक्ति नदी के पास से गुजर रहा था जिसने किनारे पर कुछ कपड़े देखे लेकिन आस पास कोई नहीं दिखाई दिया. उसे संदेह हुआ तो उसे आसपास लोगों को बुलाया. नदी ने कुछ आगे देखा तो बच्चियों के शव नदी में दिखाई दिए. इसके बाद बच्चियों के परिजनों को बुलाया.

 

बच्चियों को देखते ही परिजन सदमे में चले गए. इसके बाद सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह सहित जाब्ते मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला और फिर हॉस्पिटल लेकर गए. प्रवीण सिंह ने कहा कि बच्चियों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया है.

 

संभावना जताई जा रही है की तीनों बच्चियों घर पर अकेली थी जो खेलते खेलते नदी किनारे पहुंची होगी और गर्मी ज्यादा होने के कारण नहाने उतरी होगी. तब ही वह डुब गई. दरअसल इस क्षेत्र में पीने के पानी के लिए नदी और तालाब के पानी पर लोग निर्भर है. मृतक बच्चियों के परिजन नदी से पानी लाया करते थे इसलिए बच्चियां भी नदी में जाने की आदि थी.