Udaipur News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशबर से भक्त यहां पहुंच रहे हैं. इसी को देखते हुए रेलवे ने उदयपुर से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को रिशेड्यूल कर दिया है. ये ट्रेन पहले 26 जनवरी को जाने वाली थी, लेकिन उस समय रद्द हो गई थी. यहीं नहीं रेलवे की तरफ से सूचना दी गई है कि उदयपुर से चलने वाली 4 और ट्रेनें भी रद्द रहेंगी.
उदयपुर से अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन, उदयपुर से 3 फरवरी को दोपहर 1.25 बजे निकलेगी. ट्रेन अयोध्या धाम अगले दिन 4 फरवरी को दोपहर 12.10 बजे पहुंचेगी. इस दौरान यह ट्रेन चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, जयपुर, आगरा, कानपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. यह ट्रेन 5 फरवरी को फिर रिटर्न होगी और 6 फरवरी को उदयपुर पहुंचेगी.
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अजमेर मंडल के मावली-उदयपुर रेल खण्ड के देवारी-खेमली स्टेशनों के मध्य अनुरक्षण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस वजह से यह ट्रेनें रद्द रहेंगी.
गाड़ी संख्या 05835, मंदसौर-उदयपुर सिटी रेल सेवा 1 से 15 फरवरी तक मंदसौर से प्रस्थान करेगी. वह मावली तक संचालित होगी, यानी यह रेलसेवा मावली-उदयपुर सिटी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 05836, उदयपुर सिटी-मंदसौर रेलसेवा 1 से 15 फरवरी तक उदयपुर सिटी की बजाय मावली से संचालित होगी, यानी यह रेलसेवा उदयपुर सिटी-मावली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 09612, बडी सादडी-उदयपुर सिटी रेलसेवा 5 और 6 फरवरी को बडी सादड़ी से प्रस्थान करेगी. वह राणा प्रतापनगर तक संचालित होगी. यह रेलसेवा राणा प्रतापनगर- उदयपुर सिटी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 09613, उदयपुर सिटी- बडी सादडी रेलसेवा 5 और 6 फरवरी को उदयपुर सिटी के स्थान पर राणा प्रतापनगर से संचालित होगी. इस दौरान यह रेलसेवा उदयपुर सिटी- राणा प्रतापनगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें: