Rajasthan: उदयपुर में धर्म परिवर्तन को लेकर हुंकार रैली कल, 1 लाख लोगों के शामिल होने का दावा
Udaipur News: उदयपुर में 18 जून को आदिवासी समाज की हुंकार रैली होने जा रही है, जिसमें 1 लाख लोगों के एकत्र होने का दावा किया जा रहा है. मांग है कि जिन व्यक्ति ने धर्म बदला उसकी एसटी की सुविधाएं रोके
Udaipur Hunkar Rally: उदयपुर शहर में कल सुबह यानी 18 जून को हुंकार होने वाला है. यहां धर्म परिवर्तन के मुद्दे को लेकर डी-लिस्टिंग महारैली होगी. इसमें आदिवासी समाज के एक लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है. जनजाति समाज और जनजाति सुरक्षा की तरफ से यह महारैली निकली जा रही है. महारैली का यह कार्यक्रम सुबह से ही शुरू हो जाएगा जिसमें सभा भी होगी. इसको लेकर संगठन की तरफ से प्रेस वार्ता की और जिसमें कार्यक्रम की रूप रेखा बताई. जानिए उदयपुर का क्या रहेगा माहौल.
इस मांग को लेकर की जा रही है महारैली
जनजाति सुरक्षा मंच के संरक्षक भगवान सहाय ने बताया कि डी-लिस्टिंग महारैली जनजाति समाज के हक और उनकी संस्कृति को बचाने के लिए आहूत की जा रही है. इस महारैली के माध्यम से यह मांग उठाई जाएगी कि जनजाति समाज के जिस व्यक्ति ने अपना धर्म बदल लिया है, उनका एसटी का स्टेटस हटाया जाए और एसटी के नाते संविधान प्रदत्त सुविधाएं नहीं दी जाएं. जब अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए संविधान में यह नियम लागू है तो अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए भी यह प्रावधान संविधान में जोड़ा जाना चाहिए. धर्म बदलने वाले अपनी चतुराई से दोहरा लाभ उठा रहे हैं, जबकि मूल आदिवासी अपनी ही मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा है.
ऐसा होगा कार्यक्रम
रैली संयोजक नारायण लाल गमेती ने बताया कि शहर में रैली दोपहर को 5 जगह से एंट्री करेगी. वहीं पर वाहन रखने की व्यवस्था की गई है. इसके बाद से करीब 3 बजे से रैलियां निकलनी शुरू होगी. शहर के पांचों प्रवेश द्वार से रैली निकल शहर के गांधी ग्राउंड पहुंचे जहां सभा का आयोजन होगा. गांधी ग्राउंड पर तीन मंच होंगे. पहला मंच पर साधु-संतों के लिए और दूसरा मुख्य पर सभी अतिथि बैठेंगे, तीसरा मंच जनजाति बंधुओं के पारंपरिक प्रस्तुतियों के लिए होगा. सभी मंचों पर 20-20 लोग बैठेंगे.
ये भी पढ़ें: Cyclone Biporjoy: राजस्थान में बिपरजॉय के कारण भारी बारिश, 13 ट्रेनें रद्द, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी