Rajasthan Tourism: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में दिसंबर बूम को देखते हुए होटल-रिसोर्ट और रेस्टोरेंट संचालकों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिसंबर महीने में पर्यटकों की बड़ी संख्या उदयपुर का भ्रमण करनेवाली है. एक साथ 5 बड़े इवेंट भी इसी माह में होनेवाले हैं. इवेंट के कारण होटल-रिसोर्ट में बुकिंग शुरू हो चुकी है और शहर को भी संवारा जा रहा है. खास बात कि शेरपा सम्मेलन के कारण भी आने वाले दिनों में उदयपुर का पर्यटन बढ़ेगा.
हर 5 दिन के अंतराल पर होंगे बड़े इवेंट
उदयपुर में हर 5 दिन के अंतराल पर बड़े इवेंट आयोजित किए जाएंगे. इवेंट का दौर 1 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगा. हर इवेंट में औसत 5 दिन का अंतराल आ रहा है. उदयपुर संभाग के राजसमन्द जिले में ऐतिहासिक कुम्भलगढ़ किले का कुम्भलगढ़ फेस्टिवल (Kumbhalgarh Festival) 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक चलेगा. 4-7 दिसंबर तक G-20 शिखर सम्लेलन की शेरपा बैठक होगी. सम्मेलन में शिरकत करने भी बाहर से लोग आएंगे. शेरपा सम्मेलन के बाद 16 दिसंबर से वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल (World Music Festival) शुरू होकर 18 दिसंबर तक चलेगा. फेस्टिवल में देश विदेश के कलाकारों की प्रस्तुतियां होगी. फेस्टिवल को देखने के लिए भी हर साल पर्यटक आते हैं. 21 दिसंबर से सबसे बड़ा फेस्टिवल शिल्प ग्राम मेला (Shilp Gram Mela) शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगा. मेला देखने हजारों की तादाद में लोग आते हैं. 31 दिसंबर को नववर्ष का सेलेब्रेशन भी खास आकर्षण का केंद्र होगा.
15 दिसंबर बाद मुख्य टूरिस्ट फेस्टिवल
टूर ऑपरेटर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य टूरिस्ट फेस्टिवल 15 दिसंबर बाद ही शुरू हो रहे हैं. इसलिए पर्यटक 15 दिसंबर बाद बड़ी संख्या में आएंगे. इसके लिए अभी से बुकिंग शुरू हो चुकी है. वर्ष के आखिरी सप्ताह में स्कूलों की भी छुट्टियां रहेगी. इस वजह से परिवार के कई लोगों ने भी घूमने की प्लानिंग बनाई है. उन्होंने बताया कि उदयपुर गुजरात को जोड़ने के लिए ब्रॉडगेज ट्रेन की सुविधा भी शुरू हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रेन शुरू होने से भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.