Rajasthan Tourism: झीलों की नगरी उदयपुर ने देश दुनिया में अपनी स्पेशल लोकल कल्चर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. उदयपुर में साल के 12 महीने पर्यटकों का यहां के मशहूर पर्यटन स्थलों को निहराने पहुंचते हैं. हालांकि इस बार मई माह में पर्यटकों की आमद सामान्य रही है या कहें कम रही है.


उदयपुर के पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा छाया रहा है. इस दौरान पर्यटन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का भी व्यापार पिछले साल के मुकाबले काफी कम रहा. जून महीने की शुरुआत होनेज रही है, ऐसे में पर्यटकों के आने पूरी संभावना है. पर्यटकों के कम आने के दो बड़ी वजह और जून में क्यों बढ़ेंगे, आइये जानते हैं.


इन दो वजहों से पर्यटन पर पड़ा असर
पिछले साल मई माह में उदयपुर में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 1.27 लाख पर्यटक पहुंचे थे जबकि 2022 में 93500 पर्यटक यहां पर पहुंचे थे. इस बार पर्यटकों की आमद सामान्य बताई जा रही है. इसके पीछे की मुख्य वजह है कि पहले तो मई में लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी थी. 


उदयपुर में 26 अप्रैल को मतदान हुए.इसके अलावा गुजरात में भी मतदान हुए. चुनावी माहौल होने के कारण पर्यटक कम आए. दूसरा इस बार राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप सबसे बड़ी वजह है. 


इस बार गर्मी से प्रदेश के लगभग सभी जिले प्रभावित रहे. गर्मी देखकर पर्यटकों ने दूरी बनाई. हालांकि पर्यटकों के लिए होटल व्यवसायियों ने होटल के अंदर ही इनडोर प्रोग्राम करवाए जिससे वे पर्यटकों को थोड़ा आकर्षित करने में सफल रहे हैं.


जून में पर्यटन की बढ़ी आस 
मई माह सूखा या सामान्य जरूर गया, लेकिन पर्यटन इंडस्ट्री को अब जून से उम्मीद है. इसके पीछे कारण है कि जून में प्री मानसून की बारिश होती है. ऐसे में अरावली के पहाड़ एक या दो तेज बारिश में ही हरियाली की चादर ओढ़ लेते हैं. इसको देखने जून में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. 


हालांकि पिछले साल जून की तुलना में मई में ज्यादा पर्यटक आए थे क्योंकि गर्मी के हर माह में उदयपुर में बारिश हुई थी. मौसम सुहाना था. जून 2023 में 1.20 लाख और जून 2022 में 1.11 लाख पर्यटक आए थे. इस बार और बढ़ने की उम्मीद है.


पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि मई में सामान्य पर्यटन रहा है. गर्मी के कारण इनडोर एक्टिविटी ज्यादा हुई हैं. दिन में पर्यटक बाहर नहीं निकले, हालांकि शाम को कुछ पर्यटक खरीदारी करने पहुंचे. मानसून शुरू होने पर उदयपुर में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है.


ये भी पढ़ें: कोटा में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से जनता परेशान, कांग्रेस ने भजनलाल सरकार को घेरा