एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur Tourism: गर्मी की छुट्टी में 'लेक सिटी' घूमने का बेहतरीन अवसर! बारिश में और खूबसूरत मौसम बना रहेगा सुहाना
Udaipur Rain: उदयपुर में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मई महीने में भी 15-16 दिनों तक बारिश के आसार जताए गए हैं. बारिश के कारण मौसम सुहावना बना रहेगा.
Udaipur News: स्कूलों (School) में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ लोग घूमने की प्लानिंग करते हैं. गर्मी से बचने के लिए कई लोग ठंडी जगह जाना पसंद करते हैं. उदयपुर (Udaipur) में यूं तो इस मौसम में गर्मी पड़ती है लेकिन पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण मौसम (Weather) सुहाना है. यह मौसम पर्यटकों के आवक के लिए अच्छा है. यहां का तापमान भी औसत से नीचे हैं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मई में 15-17 दिन तक बारिश होगी. हालांकि इस बीच मौसम शुष्क रहने से गर्मी का असर रहेगा लेकिन जेठ में चलने वाली लू का प्रभाव नहीं होने की संभावना है. मौसम विभाग ने मई के शुरुआती 10 दिन लगातार बारिश की संभावना जताई गई है. इसमें 2 मई को उदयपुर में मूसलधार बारिश भी हुई जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है. मई के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर बारिश की संभावना है. ऐसे में महीने के बीच में उदयपुर का तापमान बढ़ेगा लेकिन लू की संभावना कम है.
दो महीने में 12 पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय
मौसम वैज्ञानिक नरपत सिंह राठौर ने बताया कि हर साल मार्च-अप्रैल, जो राजस्थान ने भारी गर्मी और लू के लिए जाने जाते हैं, उनका प्रकोप इस साल कम रहा. इसके पीछे कारण है कि पिछले दो महीने में 12 बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए. इसी कारण राजस्थान में कई जगह बारिश हुई. आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार बारिश की संभावना बनी हुई है. इस बारिश से कोई नुकसान नहीं होगा, क्योंकि खेतों में फसल नहीं है. बताया जा रहा है कि खेतों में जल भराव हो जाने से आगे फायदा ही होगा. बता दें कि उदयपुर में जनवरी से लेकर अब तक हर महीने बारिश हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक 8 मई तक बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. उदयपुर, जयपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है और साथ ही तेज हवा चलने के भी आसार जताए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion