Udaipur News: स्कूलों (School) में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ लोग घूमने की प्लानिंग करते हैं. गर्मी से बचने के लिए कई लोग ठंडी जगह जाना पसंद करते हैं. उदयपुर (Udaipur) में यूं तो इस मौसम में गर्मी पड़ती है लेकिन पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण मौसम (Weather) सुहाना है. यह मौसम पर्यटकों के आवक के लिए अच्छा है. यहां का तापमान भी औसत से नीचे हैं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मई में 15-17 दिन तक बारिश होगी. हालांकि इस बीच मौसम शुष्क रहने से गर्मी का असर रहेगा लेकिन जेठ में चलने वाली लू का प्रभाव नहीं होने की संभावना है. मौसम विभाग ने मई के शुरुआती 10 दिन लगातार बारिश की संभावना जताई गई है. इसमें 2 मई को उदयपुर में मूसलधार बारिश भी हुई जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है. मई के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर बारिश की संभावना है. ऐसे में महीने के बीच में उदयपुर का तापमान बढ़ेगा लेकिन लू की संभावना कम है.
दो महीने में 12 पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय
मौसम वैज्ञानिक नरपत सिंह राठौर ने बताया कि हर साल मार्च-अप्रैल, जो राजस्थान ने भारी गर्मी और लू के लिए जाने जाते हैं, उनका प्रकोप इस साल कम रहा. इसके पीछे कारण है कि पिछले दो महीने में 12 बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए. इसी कारण राजस्थान में कई जगह बारिश हुई. आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार बारिश की संभावना बनी हुई है. इस बारिश से कोई नुकसान नहीं होगा, क्योंकि खेतों में फसल नहीं है. बताया जा रहा है कि खेतों में जल भराव हो जाने से आगे फायदा ही होगा. बता दें कि उदयपुर में जनवरी से लेकर अब तक हर महीने बारिश हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक 8 मई तक बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. उदयपुर, जयपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है और साथ ही तेज हवा चलने के भी आसार जताए हैं.
ये भी पढ़ें: Ashok Gehlot Birthday: सीएम गहलोत की तस्वीर के साथ बनाए गए स्पेशल बर्थडे केक, देख आप भी रह जाएंगे हैरान