Rajasthan: ट्रेवल प्रेमियों के लिए खास खबर, उदयपुर की इस खूबसूरत जगह पर ट्रेकिंग का मौका, 700 मीटर ऊंची है पहाड़ी
Trekking in Udaipur: पहाड़ी पर चाय और नाश्ता भी दी जाएगी. साथ ही बड़ी तालाब की तरफ उतरने के बाद वाहन की व्यवस्था होगी, जिसमें बैठकर जहां से चढ़ाई की वहां पहुंचाया जाएगा.
![Rajasthan: ट्रेवल प्रेमियों के लिए खास खबर, उदयपुर की इस खूबसूरत जगह पर ट्रेकिंग का मौका, 700 मीटर ऊंची है पहाड़ी Udaipur tourism Sajjangarh Sanctuary 700 meter mountain trekking with nature and beautiful scenes ANN Rajasthan: ट्रेवल प्रेमियों के लिए खास खबर, उदयपुर की इस खूबसूरत जगह पर ट्रेकिंग का मौका, 700 मीटर ऊंची है पहाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/b6c1a33582e6a5f0a1c9ace011834b361677581402919561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur Tourism: अब लोगों में घूमने का ट्रेंड बदला है. लोग अब शहरों की जगह जंगल एरिया में घूमना पसंद कर रहे हैं, जैसे ट्रेकिंग, जंगल सफारी आदि. यह रोमांच लेने के लिए लोगों को शहरों से कई दूर सफर करना पड़ता है. अब उदयपुर शहर में ही पर्यटक स्थानीय जंगल एरिया में ट्रेकिंग कर पाएंगे, जिसकी शुरुआत उदयपुर वन विभाग ने कर दी है. यह ट्रेकिंग शहर से सटे सज्जनगढ़ सेंचुरी में होगी. लोग 700 मीटर की ऊंची पहाड़ी पर चढ़ने का रोमांच ले पाएंगे.
जानिये कितना चार्ज होगा
वन विभाग सीसीएफ रामकरण खेरवा ने बताया कि रविवार को इसकी प्राथमिक रूप से शुरुआत की गई है. इसमें जो भी ट्रेकिंग करने के लिए आये हैं, उनसे फीडबैक लिया जा रहा है, जो भी जरूरतें होगी वह पूरी की जाएगी. यह ट्रैकिंग सज्जनगढ़ किला (मानसून पैलेस) जाने वाले रास्ते से शुरू होगी. सबसे पहले मानसून पैलेस के समक्षक पहाड़ी तक पहुंचना होगा. इसके बाद उतरते हुए बड़ी तालाब की तरफ जाते हैं.
पहाड़ी पर चाय और नाश्ता भी दी जाएगी. साथ ही बड़ी तालाब की तरफ उतरने के बाद वाहन की व्यवस्था होगी, जिसमें बैठकर जहां से चढ़ाई की वहां पहुंचाया जाएगा. अभी इसका चार्ज 300 रुपये है. आगे और व्यवस्थाओं को लेकर काम हो सकता है.
ऐसा होगा नजारा
जिस पहाड़ी पर ट्रेकिंग होगी वह मॉनसून पैलेस के समकक्ष है. मानसून पैलेस में बारिश के समय बादल पहाड़ से नीचे दिखाई देते हैं. ऐसे में जिस पहाड़ी पर ट्रेकिंग की शुरुआत की गई है, उसकी सबसे ऊपर चोटी से शहर की खूबसूरती के साथ-साथ पिछोला झील और बड़ी तालाब का खूबसूरत नजारा दिखाई देगा. साथ ही पहाड़ियों पर टकराते बादल भी दिखाई देंगे. यह 2 किलोमीटर की चढ़ाई है, जिसमें 300 मीटर खड़ी चढ़ाई है.
करीब 3.30 घंटे में इन ट्रेकिंग का सफर पूरा होगा. बड़ी बात यह है कि मानसून पैलेस के नीचे बायलोजिकल पार्क (चिड़ियाघर) है, जहां टाइगर, लेपर्ड से लेकर अन्य वन्यजीवों भी देख पाएंगे. साथ ही बड़ी तालाब का विहंगम दृश्य का आनंद भी ले पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे का जन्मदिन 8 मार्च को, लेकिन 4 मार्च को क्यों हो रहा कार्यक्रम? जानें वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)