Udaipur Tourism: पर्यटकों के लिए खुशखबरी! अब मिलेंगे नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन, भीड़ और ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
Udaipur Tourism News: उदयपुर में पर्यटन विभाग, प्रशासन और नगर निगम की तरफ से नए टूरिस्ट प्लेस शुर किए जा रहे हैं. पर्यटकों को आब यहां ज्यादा पर्यटन स्थल देखने को मिलेंगे.
Rajasthan: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) की सुंदरता को निहारने के लिए देश-दुनिया के लोग लाखों की संख्या में यहां आ रहे हैं. साल 2023 में तो अब तक के सबसे ज्यादा 19 लाख के पार पर्यटक उदयपुर पहुंचे. ये आंकड़ा साल 2022 की तुलना में 4.66 लाख ज्यादा है. हालांकि पर्यटकों की ज्यादा आमद से उदयपुर में भिड़ और ट्रेफिक की समस्या भी बढ़ी है. ऐसे में अब पर्यटन विभाग, प्रशासन और नगर निगम की तरफ से टूरिस्ट प्लेस की शुरुआत की जा रही है.
इससे पर्यटकों को ज्यादा पर्यटन स्थल देखने को मिलेंगे और टूरिस्ट एक जगह पर ही एकत्र नहीं होंगे. जिससे इन दो समस्याओं से निजात मिलेगी. उदयपुर में टूरिस्ट प्लेस की बात करें तो यहां दो मुख्य पर्यटन स्थल फतह सागर और पिछोला झील पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट रहते हैं. ये दोनों पर्यटन स्थल शहर के बीच में है. इसलिए यहां जब भी टूरिस्ट आते हैं, तो शहर में भिड़ और जाम की स्थिति हो जाती है, लेकिन उदयपुर में सिर्फ यही दो झीलें नहीं है. इनके अलावा भी यहां अन्य झीलें और जलाशय भी हैं.
गोवर्धन सागर पर बोटिंग चलाई जाएगी
दरअसल, उदयपुर पर्यटन विभाग ने स्थानीय प्रशासन को यहां के बाकी पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए पत्र लिखा और जरूरत बताई. पत्र में बताया गया कि वर्तमान में उदयपुर को पर्यटन के क्षेत्र में विश्व के सभी प्रतिष्ठित पोर्टल्स पर हाई रैंकिंग प्राप्त हो रही है. लेटर के बाद नगर निगम ने निर्णय लिया कि प्रसिद्ध दूध तलाई और गोवर्धन सागर पर बोटिंग चलाई जाएगी और वाटर स्पोर्ट्स होंगे. इसके अलावा डे-नाइट बाजार, जिसमें हैंडीक्रॉफ्ट हब और फूड प्वाइंट, उदयसागर झील पर विकास, बाघदड़ा नेचर पार्क (मगरमच्छों का पार्क) सहित अन्य स्थानों पर विकास करने पर चर्चा की जा रही है.
उदयपुर में बढ़े पर्यटक
बता दें कि गत वर्ष Travel & Leisure के प्रतिष्ठित पोर्टल पर उदयपुर को विश्व की 20 सबसे ज्यादा पसंदीदा शहर के रूप में ख्याति अर्जित हुई. फोर्ब्स एडवाइजर ने भारत में घूमने के लिए आठ बेहतरीन स्थलों में उदयपुर को दूसरा स्थान दिया. आस्ट्रेलिया के सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबार ने दुनिया के 14 शहरों में उदयपुर को पांचवी सबसे सुदंर जगह बताई. Travel & Leisure ने हाल ही में उदयपुर को भारत में बेस्ट सोलो ट्रिप डेस्टिनेशन में नौवां स्थान दिया है. इसके अलावा अमेरिकन एक्सप्रेस ट्रैवल ने उदयपुर को साल 2024 में घूमने के लिए दुनिया के बेस्ट शहरों में शामिल किया है. यही कारण है कि उदयपुर में पिछले साल के तुलना ने पर्यटक बढ़े हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: रामलला के दर्शन के लिए उदयपुर से 3 फरवरी को अयोध्या के लिए रवाना होगी ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल