Udaipur Tourism News: राजस्थान के उदयपुर को झीलों की नगरी के रुप में जाना जाता है, यहां की विश्व प्रसिद्ध खूबसूरत झीलें देशी और विदेश पर्यटकों को अपने ओर आकर्षित करती हैं. यही वजह है कि यहां पर हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. उदयपुर ने साल 2023 में जनवरी से जुलाई के बीच पर्यटकों के मामले में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है. यहां इस बार बीते 6 महीनों में कई सालों के मुकाबले सबसे अधिक पर्यटका पहुंचे हैं. इतनी बड़ी संख्या में उदयपुर में पर्यटक पहुंचने के पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं, जिसका खुलासा पर्यटन विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों से हुआ.


उदयपुर और पर्यटन को एक दूसरे का पर्यावाची कहें अतिश्योक्ति नहीं होगी. यहां की मार्बल इंडस्ट्री और पर्यटन दो सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं, जो सबसे अधिक रोजगार देते हैं. देशी पर्यटकों की बात करें तो यहां सबसे अधिक पर्यटक गुजरात से आते हैं, इसके बाद दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या यहां पर्यटक आते हैं. पिछले साल कुल 15 लाख से अधिक पर्यटक उदयपुर की सैर करने पहुंचे थे, पर्यटकों के हिसाब से ये संख्या अपने आप में रिकॉर्ड है. साल 2023 में जनवरी से जुलाई माह तक 10 लाख से ज्यादा पर्यटक आए चुके हैं. साल 2023 खत्म होने में 5 महीने का समय बाकी है, सितंबर के बाद उदयपुर में पीक टूरिज्म सीजन की शुरुआत हो जाती है. नवंबर-दिसंबर तक तो यह हालत होते हैं कि होटल में बुकिंग नहीं मिलती है.


लगातार बारिश से उदयपुर में पर्यटन बढ़ा


उदयुपर में सितंबर से मौसम सुहाना हो जाता है, यही वजह है कि यहां सितंबर से फरवरी तक पर्यटन अपने पीक पर होता है. इसके बाद गर्मियों के सीजन यानी मार्च से जून तक ऑफ सीजन होता है. ऐसे में मार्च से जून तक यानि 4 माह तक यहां पर्यटन से जुड़े कारोबार मंद पड़ जाते हैं. वहीं इस साल इन ऑफ सीजन वाले चार महीनों में लगातार बारिश होती रही, बारिश होने से आमतौर तेज गर्मी का एहसास नहीं हुआ और अधिकतर मौसम सुहान बना रहा. जिससे पर्यटकों की आमद लगातार जारी रही. 


पर्यटन विभाग ने बढ़ाई  एक्टिविटि


इस साल पर्यटन विभाग द्वारा पर्ययटकों से जुड़ी लगातार एक्टिविटि करवाई जा रही है, ये प्लान पर्यटन में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. जिससे उदयपुर में पर्यटकों का ठहराव बढ़ा है. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि जिस तरफ से विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देते आए इसी तरह मानसून टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया. इसका प्रचार प्रसार किया. पर्यटकों के लिए नए आयाम स्थापित करने की एक्टिविटी शुरू की. ऐसे में पर्यटकों की आवक बढ़ रही है. अभी तो सितंबर से मुख्य सीजन शुरू होने वाली है. तब पर्यटकों का मेला लगेगा.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: NCPCR की सदस्य ने भीलवाड़ा गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात, अधिकारियों को दिए ये निर्देश