एक्सप्लोरर
मई में इस वजह से उदयपुर में कम आए पर्यटक, क्या मानसून के साथ लौटेगी सिटी ऑफ लेक की रौनक?
Udaipur Tourists: उदयपुर में बीते मई में पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई. 27 हजार पर्यटक कम आए. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने कहा कि मानसून में संख्या बढ़ सकती है.
उदयपुर में मई में कितनी संख्या में पहुंचे पर्यटक
Source : ABP LIVE AI
Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर जो विश्व ने प्रसिद्ध है और हर साल यहां बड़ी संख्या ने पर्यटक आते हैं. हर माह नित नए पर्यटकों के रिकॉर्ड टूटते है. लेकिन इस वर्ष बीते मई माह में पर्यटकों की भारी गिरावट देखी गई है. यहां 27 हजार पर्यटक कम आए हैं.
इंडस्ट्री से जुड़े लोग इसके पीछे कारण भीषण गर्मी और चुनाव को मान रहे हैं. हालांकि इसे सकारात्मक रूप से भी देखा जा रहा है. अब इंडस्ट्री को बारिश के महीनों से उम्मीद है. आइए जानते उदयपुर में पर्यटकों की स्थिति.
पिछले साल मई से कम लेकिन गत अप्रैल से ज्यादा
पर्यटन विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार गत मई माह में 103500 डोमेस्टिक और 3010 विदेशी टूरिस्ट उदयपुर में आए. वहीं पिछले साल मई माह की बात करे तो यहां 127000 डोमेस्टिक और 6476 विदेशी पर्यटक आए थे. यानी कुल 133476 पर्यटक उदयपुर पहुंचे थे. इस साल से 26966 पर्यटक ज्यादा आए थे. आंकड़ों के अनुसार विदेशी पर्यटकों में भी कमी आई थी. हालाकि गत अप्रैल माह से 4000 पर्यटक ज्यादा आए.
इस कारण से दूरी बनाई पर्यटकों ने
राजस्थान में इस बार भीषण गर्मी का प्रकोप रहा. एक पखवाड़े तक तापमान औसत से भी ज्यादा रहा. ऐसे में पर्यटकों आना पसंद नहीं किया. वहीं लोकसभा चुनाव भी चल रहे थे. डोमेस्टिक पर्यटकों की संख्या गिरने के पीछे मुख्य कारण यहीं बता रहे हैं. क्योंकि लगातार चैकिंग चल रही थी. हालांकि कुछ इंडस्ट्री से जुड़े लोग इसे सकारात्मक भी देख रहे हैं. क्योंकि इतनी गर्मी होने के बावजूद उदयपुर में पर्यटक 1 लाख पार पहुंचे हैं
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि पिछले साल मई माह से पर्यटक कम जरूर आए हैं लेकिन इतनी गर्मी में 1 लाख पर पर्यटकों का आना उदयपुर के लिए अच्छे संकेत है. इससे अब मानसून ने रिकॉर्ड पर्यटक आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: 'जज का पद सिविल पोस्ट नहीं', नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका को एमपी HC ने किया खारिज
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)