Udaipur Fire Accident : उदयपुर जिले के फलासिया क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक खलिहान में आग लगने पर फसल को बचाने में जुटा किसान जिंदा जल (Burnt) गया. एक तरफ बेमौसम बारिश ने राजस्थान (Rajasthan) के सैकड़ों किसानों की कमर तोड़ दी है. किसानों की फसल बर्बादी की कगार पर है. वहीं इसी फसल को बचाने के चक्कर में एक किसान ने अपनी जान गंवा दी है. इसकी जानकारी लोगों को तब हुई जब आग बुझने के बाद वे फसल को हटा रहे थे, तब जला हुआ शव दिखा.
कैसे हुई घटना
यह घटना जिले के फलासिया थाना क्षेत्र के धरतीदेवी गांव में हुई. थानाधिकारी प्रभुलाल मीणा ने बताया कि रात करीब नौ बजे क्षेत्र के धरतीदेवी गांव से फोन पर गेहूं की फसल में लगी आग में किसान के जल जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इस घटनास्थल पर मौजूद विनोद कसौटा ने बताया कि गत दिनों हुई बरसात के चलते परिवार के सहयोग से गेहूं की फसल काट कर खलिहान में एकत्रित कर ली थी. शाम कसौटा पिता प्रकाश कसौटा फसल की रखवाली के लिए खेत पर आ गए थे. रात साढ़े आठ बजे के लगभग अपने दोनों भाइयों के साथ घर पर खाना खा रहे थे, तभी खेत से आग उठती दिखी. तीनों भाई व अन्य परिजन तत्काल खेत की तरफ दौड़े. जब तक खेत पर पहुंचे, तब तक सुखी गेंहू की बालियों ने भीषण आग पकड़ ली थी. स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया, लेकिन फसल जलकर राख हो गई थी.
जली फसल को हटाया तो सदमे में आ गए सभी
आग पर काबू पाने के बाद जली फसल में से कुछ बची हुई फसल को अलग कर रहे थे. इस दौरान किसी के दिमाग में पिता के बारे में कोई ख्याल नहीं था. परिजन फसल के जले हुए पुलिंदे हटा रहे थे, तभी फसल के नीचे पहले शव का पांव मिला. यह देख सभी सदमे में आ गए. जब पूरी फसल को हटाया गया तो पिता का शव दिखाई दिया. पुलिस ने मृतक के शव को देर रात झाड़ोल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने विनोद कसौटा की रिपोर्ट पर मर्ग में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि आग कैसे लगी.